मैसूर: मैसूर हवाईअड्डे के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है कि मंदकल्ली हवाईअड्डे पर रात में लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान शरारती तत्वों द्वारा दिखाई जा रही लेजर लाइट से पायलटों को परेशानी हो रही है.
मैसूर क्षेत्र में उड़ान भरने वाले पायलटों ने पिछले एक माह से लेजर लाइट के कारण हो रही समस्या से एयरपोर्ट डायरेक्टर को अवगत कराया है. विमान की लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान शरारतीतत्व लेजर लाइट छोड़ रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि इससे पायलटों को काफी दिक्कत हो रही है.
बाजार में आसानी से उपलब्ध हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली नीली लेजर लाइट विमान की ओर दिखाई जा रही है. नतीजा, आंखें नहीं खुल पातीं और कभी-कभी कुछ भी दिखाई नहीं देता. यह पायलटों के लिए एक समस्या है.
रनवे के दोनों तरफ से ऐसी दिक्कत आती है. क्या कोई घरों के ऊपरी मंजिलों से मनोरंजन के लिए इस तरह कर रहा है? या जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है, ये पता नहीं चल पाया है. मैसूर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने थाने में शिकायत की है.
मैसूर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक जेआर अनूप ने कहा कि 'यह एक दंडनीय अपराध है. जो लोग उपद्रव कर रहे हैं वे इस बात से अंजान नजर आ रहे हैं. इसलिए, अनिवार्य रूप से, अधिकारियों ने जनता के बीच जागरुकता पैदा करना शुरू कर दिया है. साथ ही, जो पड़ोसी लेजर लाइट को इस तरह से उत्सर्जित होते हुए देखते हैं, उन्हें पुलिस को सूचित करना चाहिए.'