ETV Bharat / bharat

दिल्ली में टीएमसी विधायक की पत्नी का बैग ले उड़े शातिर बदमाश - शातिर बदमाश

लाजपत नगर में टीएमसी के विधायक व पूर्व राज्यसभा सांसद की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

लूटपाट
लूटपाट
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्लीः साउथ-ईस्ट जिले के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी का मोटरसाइकिल सवार बदमाश बैग लेकर फरार हो गए. बैग में आईफोन, 1 गोल्डन कॉइन, डॉक्यूमेंट और कैश था. फिलहाल मामले लाजपत नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी को पीड़िता कनिका गुप्ता ने बताया कि वह कार से ड्राइवर के साथ निकली हुईं थीं. जब वह डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से गुजर रही थी, तो एक मोटरसाइकिल सवार ने ड्राइवर को कार के टायर को लेकर इशारा किया.

इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बाहर उतर कर टायर को देखने लगा. इस बीच, जब कनिका गुप्ता भी गाड़ी में उमस की वजह से, कुछ समय के लिए बाहर निकलीं. इस दौरान दूसरा बाइक सवार गाड़ी में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गया. जब कनिका की नजर गाड़ी पर पड़ी तो, देखा कि उनका बैग गायब है. बैग में 1.86 लाख रुपये और गोल्ड क्वाइन के साथ-साथ डॉक्यूमेंट भी थे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर, जांच में जुट गई है. वारदात की आसपास की जगह के सीसीटीवी को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर तैनात कॉन्स्टेबल से बाइक लूट फरार हुए लुटेरे

पीड़ित महिला कनिका गुप्ता टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता की पत्नी हैं. विवेक गुप्ता मौजूदा समय में टीएमसी के विधायक हैं. जानकारी के अनुसार, कनिका गुप्ता पति के साथ दिल्ली आई हुई हैं. वह दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके के ओबरॉय होटल में ठहरी हुई हैं. इस दौरान, जब वह घूमने के लिए बाहर निकलीं, तो शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे, उनके साथ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

नई दिल्लीः साउथ-ईस्ट जिले के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान विधायक विवेक गुप्ता की पत्नी का मोटरसाइकिल सवार बदमाश बैग लेकर फरार हो गए. बैग में आईफोन, 1 गोल्डन कॉइन, डॉक्यूमेंट और कैश था. फिलहाल मामले लाजपत नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी को पीड़िता कनिका गुप्ता ने बताया कि वह कार से ड्राइवर के साथ निकली हुईं थीं. जब वह डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से गुजर रही थी, तो एक मोटरसाइकिल सवार ने ड्राइवर को कार के टायर को लेकर इशारा किया.

इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बाहर उतर कर टायर को देखने लगा. इस बीच, जब कनिका गुप्ता भी गाड़ी में उमस की वजह से, कुछ समय के लिए बाहर निकलीं. इस दौरान दूसरा बाइक सवार गाड़ी में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गया. जब कनिका की नजर गाड़ी पर पड़ी तो, देखा कि उनका बैग गायब है. बैग में 1.86 लाख रुपये और गोल्ड क्वाइन के साथ-साथ डॉक्यूमेंट भी थे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर, जांच में जुट गई है. वारदात की आसपास की जगह के सीसीटीवी को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है.

पढ़ें : सिंघु बॉर्डर पर तैनात कॉन्स्टेबल से बाइक लूट फरार हुए लुटेरे

पीड़ित महिला कनिका गुप्ता टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता की पत्नी हैं. विवेक गुप्ता मौजूदा समय में टीएमसी के विधायक हैं. जानकारी के अनुसार, कनिका गुप्ता पति के साथ दिल्ली आई हुई हैं. वह दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके के ओबरॉय होटल में ठहरी हुई हैं. इस दौरान, जब वह घूमने के लिए बाहर निकलीं, तो शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे, उनके साथ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.