एमसीबी: जनकपुर पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग से दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर आरोपी ने उसे गर्भपात की गोली खिला दी थी. गोली खाने के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ने लगी तो उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. 7 मई को पीड़िता के परिजनों की शिकायत के महज 4 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है. जनकपुर के शादीशुदा आरोपी ने 16 साल की नाबालिग को बहला फुसला कर दुष्कर्म किया. इसके आरोपी ने 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच नाबालिग को जंगल में ले जाकर जबरन बलात्कार किया. किसी से न बताने को लेकर उसे धमकी भी दी थी. बार-बार हो रहे दुष्कर्म के कारण नाबालिग गर्भवती हो गई.
गर्भपात की गोली खाने के बाद बिगड़ी तबीयत: जब आरोपी को पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला, तो उसने 25 मई को पीड़िता के गर्भ को गिराने के लिए अबॉर्शन पिल खिला दिया. दवा खाने के बाद पीड़िता को हद से ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी. अपनी बिगड़ती हालत को देखते हुए पीड़िता ने अपने माता-पिता और बहन को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया, जहां पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत: जांक के बाद जनकपुर थाने को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जनकपुर थाने में धारा 376, 313, 315, 506 और 3, 4 पाॅक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के महज 4 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रायगढ़ में अबॉर्शन पिल खाने के बाद हुई थी मौत: बता दें कि कुछ दिनों पहले रायगढ़ में भी लिव इन में रह रही महिला को अबॉर्शन पिल खिलाया गया था. अबॉर्शन पिल खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.