ETV Bharat / bharat

एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में भरे जाएंगे 3479 पद, अगले महीने से करें आवेदन

जनजातीय कार्य मंत्रालय एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के रिक्‍त 3,479 पदों को भरेगा. इसके लिए 1 अप्रैल से आवेदन किए जा सकेंगे. वेबसाइट एक अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक खुली रहेगी.

Ministry
Ministry
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली : जनजातीय कार्य मंत्रालय अपनी स्‍वायत्‍त संस्‍था नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्‍टूडेंट्स के माध्‍यम से देश के 17 राज्‍यों में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के रिक्‍त 3,479 पदों को भरेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से प्रारंभ होगी.

इससे ईएमआरएस में गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न मानव संसाधन तैनात किया जा सकेगा और शैक्षिक मानकों में सुधार होगा. प्राचार्य, उप-प्राचार्य पीजीटी तथा टीजीटी के चार विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कम्‍प्यूटर आधारित परीक्षा होगी. उसके बाद संबंधित राज्‍यों द्वारा साक्षात्‍कार (टीजीटी को छोड़कर) लिया जाएगा.

हर राज्य के लिए निकली रिक्तियां

भर्ती प्रक्रिया संबंधित राज्‍यों के साथ संयुक्‍त रूप से प्रारंभ की गई है, ताकि पहले से कार्यरत स्‍कूलों और इस वर्ष से काम करने वाले स्‍कूलों में स्‍पष्‍ट रिक्तियों के लिए शिक्षकों की मांग पूरी की जाए. रिक्तियों की गणना वर्तमान में नियमित तथा तदर्थ, संविदा स्‍टाफ द्वारा भरे गए पदों को छोड़कर की गई है. वर्तमान तदर्थ, संविदा स्‍टाफ के लिए तौर तरीके विभिन्‍न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करके बाद में तय किए जाएंगे.

क्रमांक.राज्‍य/केंद्र शासित क्षेत्रप्राचार्यउप-प्राचार्यपोस्‍ट ग्रेज्‍युएट टीचरट्रैंड ग्रेज्‍युएट टीचरकुल रिक्‍त स्थिति
1आन्‍ध्र प्रदेश146097117
2छत्‍तीसगढ़3719135323514
3गुजरात17224118161
4हिमाचल प्रदेश10618
5झारखण्‍ड8813260208
6जम्‍मू और कश्‍मीर2001214
7मध्‍य प्रदेश32326255901279
8महाराष्‍ट्र16828164216
9मणिपुर0283040
10मिजोरम032510
11ओडिशा151112106144
12राजस्‍थान1611102187316
13सिक्किम22172344
14तेलंगाना11677168262
15त्रिपुरा13361858
16उत्‍तर प्रदेश22373879
17उत्तराखंड11349
कुल175116124419443479

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

आवेदन प्राप्‍त करने के लिए पोटर्ल 01.04.2021 से 30.04.2021 तक खुला रहेगा. परीक्षा जून के पहले सप्‍ताह में होने की संभावना है. पोटर्ल के ब्‍योरे तथा अंतिम तिथियों के लिए recruitment.https://nta.ac.in and https://tribal.nic.in देखें.

यह है इसका उद्देश्य

ईएमआरएस योजना देश के जनजातीय क्षेत्रों में जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न शिक्षा प्रदान करने का जनजातीय कार्य मंत्रालय का अग्रणी कार्यक्रम है. यह योजना 1998 में प्रारंभ हुई और वर्ष 2018-19 में इसमें व्‍यापक परिवर्तन किए गए, ताकि 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी के प्रत्‍येक ब्‍लॉक तक भौगोलिक दृष्टि से स्‍कूलों की पहुंच में सुधार किया जा सके. परिवर्तित योजना के अंतर्गत वर्तमान 288 स्‍कूलों के अतिरिक्‍त 452 नए स्‍कूल खोले जाएंगे. इस तरह आने वाले वर्षों में स्‍कूलों की कुल संख्‍या 740 हो जाएगी.

जनजातीय छात्रों को लाभ

ईएमआरएस दूर-दराज के जनजातीय क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में जनजातीय बच्‍चों को आकर्षित करने वाला उत्‍कृष्‍ट का द्वीप बन गया है. इस योजना के अंतर्गत फोकस, अध्‍ययन और अन्‍य गतिविधियों में विद्यार्थिंयों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम : राजनीतिक दलों ने पहचान की राजनीति, औद्योगीकरण के वायदों में झोंकी ताकत

रिक्‍त पदों को भरे जाने से और आने वाले दिनों में उठाए जाने वाले कदमों से ईएमआरएस केवल जनजातीय क्षेत्र के आदर्श विद्यालय नहीं रह जाएंगे. बल्कि राष्‍ट्र निर्माण के प्रतिष्ठित संस्‍थान बनेंगे.

नई दिल्ली : जनजातीय कार्य मंत्रालय अपनी स्‍वायत्‍त संस्‍था नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्‍टूडेंट्स के माध्‍यम से देश के 17 राज्‍यों में एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) में शिक्षकों के रिक्‍त 3,479 पदों को भरेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से प्रारंभ होगी.

इससे ईएमआरएस में गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न मानव संसाधन तैनात किया जा सकेगा और शैक्षिक मानकों में सुधार होगा. प्राचार्य, उप-प्राचार्य पीजीटी तथा टीजीटी के चार विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीयकृत कम्‍प्यूटर आधारित परीक्षा होगी. उसके बाद संबंधित राज्‍यों द्वारा साक्षात्‍कार (टीजीटी को छोड़कर) लिया जाएगा.

हर राज्य के लिए निकली रिक्तियां

भर्ती प्रक्रिया संबंधित राज्‍यों के साथ संयुक्‍त रूप से प्रारंभ की गई है, ताकि पहले से कार्यरत स्‍कूलों और इस वर्ष से काम करने वाले स्‍कूलों में स्‍पष्‍ट रिक्तियों के लिए शिक्षकों की मांग पूरी की जाए. रिक्तियों की गणना वर्तमान में नियमित तथा तदर्थ, संविदा स्‍टाफ द्वारा भरे गए पदों को छोड़कर की गई है. वर्तमान तदर्थ, संविदा स्‍टाफ के लिए तौर तरीके विभिन्‍न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करके बाद में तय किए जाएंगे.

क्रमांक.राज्‍य/केंद्र शासित क्षेत्रप्राचार्यउप-प्राचार्यपोस्‍ट ग्रेज्‍युएट टीचरट्रैंड ग्रेज्‍युएट टीचरकुल रिक्‍त स्थिति
1आन्‍ध्र प्रदेश146097117
2छत्‍तीसगढ़3719135323514
3गुजरात17224118161
4हिमाचल प्रदेश10618
5झारखण्‍ड8813260208
6जम्‍मू और कश्‍मीर2001214
7मध्‍य प्रदेश32326255901279
8महाराष्‍ट्र16828164216
9मणिपुर0283040
10मिजोरम032510
11ओडिशा151112106144
12राजस्‍थान1611102187316
13सिक्किम22172344
14तेलंगाना11677168262
15त्रिपुरा13361858
16उत्‍तर प्रदेश22373879
17उत्तराखंड11349
कुल175116124419443479

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

आवेदन प्राप्‍त करने के लिए पोटर्ल 01.04.2021 से 30.04.2021 तक खुला रहेगा. परीक्षा जून के पहले सप्‍ताह में होने की संभावना है. पोटर्ल के ब्‍योरे तथा अंतिम तिथियों के लिए recruitment.https://nta.ac.in and https://tribal.nic.in देखें.

यह है इसका उद्देश्य

ईएमआरएस योजना देश के जनजातीय क्षेत्रों में जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्‍ता सम्‍पन्‍न शिक्षा प्रदान करने का जनजातीय कार्य मंत्रालय का अग्रणी कार्यक्रम है. यह योजना 1998 में प्रारंभ हुई और वर्ष 2018-19 में इसमें व्‍यापक परिवर्तन किए गए, ताकि 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी के प्रत्‍येक ब्‍लॉक तक भौगोलिक दृष्टि से स्‍कूलों की पहुंच में सुधार किया जा सके. परिवर्तित योजना के अंतर्गत वर्तमान 288 स्‍कूलों के अतिरिक्‍त 452 नए स्‍कूल खोले जाएंगे. इस तरह आने वाले वर्षों में स्‍कूलों की कुल संख्‍या 740 हो जाएगी.

जनजातीय छात्रों को लाभ

ईएमआरएस दूर-दराज के जनजातीय क्षेत्रों में बड़ी संख्‍या में जनजातीय बच्‍चों को आकर्षित करने वाला उत्‍कृष्‍ट का द्वीप बन गया है. इस योजना के अंतर्गत फोकस, अध्‍ययन और अन्‍य गतिविधियों में विद्यार्थिंयों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें-नंदीग्राम : राजनीतिक दलों ने पहचान की राजनीति, औद्योगीकरण के वायदों में झोंकी ताकत

रिक्‍त पदों को भरे जाने से और आने वाले दिनों में उठाए जाने वाले कदमों से ईएमआरएस केवल जनजातीय क्षेत्र के आदर्श विद्यालय नहीं रह जाएंगे. बल्कि राष्‍ट्र निर्माण के प्रतिष्ठित संस्‍थान बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.