ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav ने अटल पार्क का नाम बदलकर किया कोकोनट, बोली बीजेपी- 'नीतीश का अटल प्रेम छलावा' - atal park name changed

एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते और उनको याद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अटल पार्ट का नाम ही बदल दिया. पटना के कंकड़बाग में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया गया है. इस पर बीजेपी हमलावर है.

अटल पार्क का नाम बदलकर किया गया कोकोनट
अटल पार्क का नाम बदलकर किया गया कोकोनट
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 1:30 PM IST

अटल पार्क का नाम बदलने पर बीजेपी का हमला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीतिक गुरु मानते हैं. नीतीश कुमार ने अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली जाकर श्रद्धांजलि दी तो महागठबंधन के घटक दलों को ये बात नागवार गुजरी. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने तरीके से नाराजगी व्यक्त की है. तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल दिया है. इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रखा गया था.

पढ़ें- Patna News: मंत्री तेज प्रताप यादव ने 3 पार्क का किया उद्घाटन, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

अटल पार्क का बदला गया नाम: पटना के कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. 2018 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क किया गया था. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्क को उसका पुराना नाम दे दिया है. इस पार्क में नीतीश कुमार हर साल पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

बीजेपी का नीतीश पर हमला: आपको बता दें कि पाटलिपुत्र स्थित अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगी है और इस प्रतिमा पर लोग पुष्प अर्पित करने जाते हैं. भाजपा ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा अटल पार्क का नाम बदलना घोर आपत्तिजनक है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को हटाना अपराध की तरह है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गई है.

"नीतीश कुमार को अपने मंत्री को रोकना चाहिए. अगर नहीं रोकते हैं तो कल आपका भी नाम बदल दिया जाएगा. पहले भी आपके कई नाम बदले जा चुके हैं. राजनीतिक दुर्भावना के चलते ये कदम उठाया गया है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा
अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा

"नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. एक ओर वह अटल जी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाते हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही कैबिनेट के मंत्री अटल जी के नाम पर बने पार्क का नाम बदल देते हैं. नीतीश का अटल प्रेम छलावा है. नीतीश के राज में अटल जी का नामकरण तक बदल दिया जा रहा है. यही है उनका अटल जी के प्रति सम्मान, बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

अटल पार्क का नाम बदलने पर बीजेपी का हमला

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीतिक गुरु मानते हैं. नीतीश कुमार ने अटल जी की पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली जाकर श्रद्धांजलि दी तो महागठबंधन के घटक दलों को ये बात नागवार गुजरी. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने तरीके से नाराजगी व्यक्त की है. तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल दिया है. इस पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रखा गया था.

पढ़ें- Patna News: मंत्री तेज प्रताप यादव ने 3 पार्क का किया उद्घाटन, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

अटल पार्क का बदला गया नाम: पटना के कंकड़बाग में स्थित इस पार्क का नाम पहले कोकोनट पार्क था. 2018 में इसका नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क किया गया था. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्क को उसका पुराना नाम दे दिया है. इस पार्क में नीतीश कुमार हर साल पुण्यतिथि और जयंती के मौके पर नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

बीजेपी का नीतीश पर हमला: आपको बता दें कि पाटलिपुत्र स्थित अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगी है और इस प्रतिमा पर लोग पुष्प अर्पित करने जाते हैं. भाजपा ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा अटल पार्क का नाम बदलना घोर आपत्तिजनक है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को हटाना अपराध की तरह है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गई है.

"नीतीश कुमार को अपने मंत्री को रोकना चाहिए. अगर नहीं रोकते हैं तो कल आपका भी नाम बदल दिया जाएगा. पहले भी आपके कई नाम बदले जा चुके हैं. राजनीतिक दुर्भावना के चलते ये कदम उठाया गया है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा
अटल पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा

"नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. एक ओर वह अटल जी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाते हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही कैबिनेट के मंत्री अटल जी के नाम पर बने पार्क का नाम बदल देते हैं. नीतीश का अटल प्रेम छलावा है. नीतीश के राज में अटल जी का नामकरण तक बदल दिया जा रहा है. यही है उनका अटल जी के प्रति सम्मान, बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Last Updated : Aug 21, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.