जयपुर : राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को लेकर हनीट्रैप की साजिश का खुलासा होने के बाद अब गहलोत सरकार के अन्य मंत्रियों में भयभीत है. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक (Honeytrap case discussed in Gehlot cabinet) में अनौपचारिक रूप से इस मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामलाल जाट की हालत देख अन्य मंत्रियों की हालत पतली है. कई मंत्रियों को दबी जुबान में यह कहते सुना गया कि अब उन्हें भी संभलकर चलने की जरूरत है.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हड़कंप मचा गया है. राजनीतिक गलियारे में इस पर चर्चा जोर पकड़ा हुआ है. खास बात यह है कि इस मामले को लेकर गहलोत कैबिनेट (Gehlot cabinet meeting) में शामिल अन्य नेताओं के भी होश उड़े हुए हैं. मंत्रियों ने इस बात को लेकर चिंता जताई कि आम जनता से मुलाकात के दौरान कहीं वे इस प्रकार की साजिश में फंस न जाएं.
सतर्क रहने की जरूरत : मंत्री
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कैबिनेट में इसको लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई. लेकिन, अनौपचारिक बातचीत में मंत्रियों ने इस तरह की साजिश पर चिंता जाहिर की. राजनीति में तो षड्यंत्र शुरू से होते रहे हैं. उन्होंने हनीट्रैप मामले पर कहा कि यह मामला सामने आने के बाद हमें सतर्क होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि दुनिया में हनीट्रैप पहले भी होते थे. राजाओं को फंसाने के लिए विषकन्याओं को भेजा जाता था. राजनीति में इस तरह की साजिशें चलती रहती हैं और आगे भी चलते रहेंगे. खाचरियावास ने कहा कि जो साजिश रचते हैं, वह पकड़े भी जाते हैं. मंत्री क्या करे, उसको तो पता ही नहीं होता है, उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है. ऐसे में हम केवल सावधानी ही बरत सकते हैं.
पूर्व में मंत्रिपद गंवा चुके हैं रामलाल जाट
ऐसा नहीं है कि रामलाल जाट को इस तरह की साजिश में फंसाने का यह पहला मामला है. 2009 से 2013 की गहलोत सरकार के वक्त रामलाल जाट पर इसी तरह के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. रामलाल जाट से पहले भी राजस्थान की सियासत में कई विधायकों और मंत्रियों के ऊपर इसी तरह के आरोप लग चुके हैं. इनमें महिपाल मदेरणा भंवरी का सीडी कांड भी चर्चा में रह चुका है, जिससे प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था. इसके अलावा पूर्व में गहलोत सरकार के मंत्री रहे बाबूलाल नागर पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे. केंद्रीय मंत्री और विधायक इस प्रकार दुष्कर्म के आरोप में फंस चुके हैं.
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में मॉडल गुनगुन उपाध्याय ने होटल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने कई तथ्य सामने आए जिससे एक बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई थी. इस साजिश को रचने वाला गैंग अपने इस काम के लिए गुनगुन का इस्तेमाल करना चाहता था.
गैंग के सदस्य गुनगुन को भीलवाड़ा लेकर गए थे, लेकिन गुनगुन ने उनका काम करने से इनकार कर दिया. लेकिन वह लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे, जिससे परेशान होकर गुनगुन ने जोधपुर पहुंचते ही होटल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल, उसका उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. पुलिस ने इस प्रकरण में भीलवाड़ा निवासी मास्टरमाइंड अक्षत शर्मा व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों ने गुनगुन के कुछ वीडियो बना लिए थे, जिसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगे (jodhpur model suicide attempt case) और उससे कहा कि भीलवाड़ा में हमारा एक काम है जो उसे मंत्री से करवाना है. आरोपियों का प्लान था कि मॉडल को भेजकर मंत्री रामलाल जाट को हनी ट्रैप कर लिया जाए. जिसके बाद वे उनसे कोई भी काम करवा सकते थे.