मिर्जापुर : रामपुर के स्वार सीट पर और मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव रहा है. उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को छानबे विधानसभा सीट से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी रिंकी कोल ने अपना दो सेट में नामांकन किया. इस दौरान मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से जब मीडिया ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के बारे में पूछा तो भड़क गए और कहा कि क्या माइक मुंह में घुसाकर सवाल पूछोगे.
अपने भारी समर्थकों के साथ रिंकी कोल पटेल चौराहा पार्टी कार्यालय से वाहनों के काफिले के साथ रमई पट्टी तिराहे पर पहुंची. यहां से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे. नामांकन के बाद नंद गोपाल नंदी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन जीतने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किए गए विकास के कारण जीतने जा रहे हैं. प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कि गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि चुनाव की बात कीजिए. मंत्री अतीक-अशरफ हत्या के मामले से जवाब देने से बचते नजर आए.
बता दें कि मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को एनडीए गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है. नामांकन के आखिरी दिन रिंकी कोल ने नामांकन किया है. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रिंकी कोल ने कहा कि विधायक के जो सपने थे, अगर जनता मौका देती है तो उसे पूरा करेंगी. विधायक का सपना था कि क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम बने. इसके साथ ही इस क्षेत्र में अभी भी सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर काम करने की जरूरत है. रिंकी कोल के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद राम सकल, एमएलसी विनीत सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मंझवा विधायक विनोद बिंद के साथ अपना दल (एस), बीजेपी, निषाद पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.