ETV Bharat / bharat

अतीक-अशरफ हत्याकांड के सवाल पर भड़के मंत्री गोपाल नंदी, बोले-क्या माइक मुंह में घुसाकर सवाल पूछोगे

यूपी में हो रहे उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी रिंकी कोल ने किया नामांकन. नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी आदि मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के सवाल पर भड़क गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:16 PM IST

अतीक-अशरफ हत्याकांड के सवाल पर भड़के मंत्री गोपाल नंदी

मिर्जापुर : रामपुर के स्वार सीट पर और मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव रहा है. उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को छानबे विधानसभा सीट से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी रिंकी कोल ने अपना दो सेट में नामांकन किया. इस दौरान मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से जब मीडिया ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के बारे में पूछा तो भड़क गए और कहा कि क्या माइक मुंह में घुसाकर सवाल पूछोगे.

अपने भारी समर्थकों के साथ रिंकी कोल पटेल चौराहा पार्टी कार्यालय से वाहनों के काफिले के साथ रमई पट्टी तिराहे पर पहुंची. यहां से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे. नामांकन के बाद नंद गोपाल नंदी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन जीतने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किए गए विकास के कारण जीतने जा रहे हैं. प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कि गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि चुनाव की बात कीजिए. मंत्री अतीक-अशरफ हत्या के मामले से जवाब देने से बचते नजर आए.

बता दें कि मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को एनडीए गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है. नामांकन के आखिरी दिन रिंकी कोल ने नामांकन किया है. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रिंकी कोल ने कहा कि विधायक के जो सपने थे, अगर जनता मौका देती है तो उसे पूरा करेंगी. विधायक का सपना था कि क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम बने. इसके साथ ही इस क्षेत्र में अभी भी सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर काम करने की जरूरत है. रिंकी कोल के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद राम सकल, एमएलसी विनीत सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मंझवा विधायक विनोद बिंद के साथ अपना दल (एस), बीजेपी, निषाद पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-स्वार विधानसभा उपचुनाव : पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाज़िया सिद्दीकी ने कहा, चेंज करना पड़ेगा सिस्टम, नहीं है कोई सुविधा

अतीक-अशरफ हत्याकांड के सवाल पर भड़के मंत्री गोपाल नंदी

मिर्जापुर : रामपुर के स्वार सीट पर और मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव रहा है. उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को छानबे विधानसभा सीट से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी रिंकी कोल ने अपना दो सेट में नामांकन किया. इस दौरान मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से जब मीडिया ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के बारे में पूछा तो भड़क गए और कहा कि क्या माइक मुंह में घुसाकर सवाल पूछोगे.

अपने भारी समर्थकों के साथ रिंकी कोल पटेल चौराहा पार्टी कार्यालय से वाहनों के काफिले के साथ रमई पट्टी तिराहे पर पहुंची. यहां से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद रहे. नामांकन के बाद नंद गोपाल नंदी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन जीतने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किए गए विकास के कारण जीतने जा रहे हैं. प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर कि गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि चुनाव की बात कीजिए. मंत्री अतीक-अशरफ हत्या के मामले से जवाब देने से बचते नजर आए.

बता दें कि मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है. विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को एनडीए गठबंधन ने प्रत्याशी बनाया है. नामांकन के आखिरी दिन रिंकी कोल ने नामांकन किया है. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रिंकी कोल ने कहा कि विधायक के जो सपने थे, अगर जनता मौका देती है तो उसे पूरा करेंगी. विधायक का सपना था कि क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम बने. इसके साथ ही इस क्षेत्र में अभी भी सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा पर काम करने की जरूरत है. रिंकी कोल के नामांकन के दौरान राज्यसभा सांसद राम सकल, एमएलसी विनीत सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मंझवा विधायक विनोद बिंद के साथ अपना दल (एस), बीजेपी, निषाद पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-स्वार विधानसभा उपचुनाव : पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ नाज़िया सिद्दीकी ने कहा, चेंज करना पड़ेगा सिस्टम, नहीं है कोई सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.