श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी होने और रातभर आसमान में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार देखने को मिला. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से नीचे बना रहेगा. 4 फरवरी तक यहां बर्फबारी और बारिश होने की संभावनाएं बनी रहेंगी, हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में सुधार देखने को मिलेगा.
0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान
रविवार को घाटी में कड़ाके की ठंड रही. इस दिन श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.8 डिग्री नीचे चला गया था, जो कि तीस सालों में अब तक का सबसे सर्द मौसम रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान सिर्फ 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यहां के स्थानीय लोग कड़ाके की ठंड में पाइपों के फट जाने की समस्या से परेशान हैं, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं. इनमें उन ब्रांडों के पाइप भी शामिल हैं, जो शून्य से 25 डिग्री नीचे के तापमान में भी ठीक रहने का दावा करते हैं.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे के बाद यातायात बहाल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बनिहाल में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. हालांकि, यातायात को तीन घंटे बाद बहाल कर दिया गया है. ट्रैफिक जाम जारी है जिस पर यात्रियों के साथ-साथ ट्रक चालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.