ETV Bharat / bharat

Rajasthan : श्रीगंगानगर में सैनिक सम्मान समारोह, उत्तराखंड CM पुष्कर धामी बोले- कांग्रेस ने हमेशा सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में सोमवार को सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की और शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

Sainik Samman samaroh in Sri Ganganagar
सैनिक सम्मान समारोह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 7:16 PM IST

श्रीगंगानगर में सैनिक सम्मान समारोह

श्रीगंगानगर. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में भाजपा नेता राहुल लेघा की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

राजस्थान के वीरों ने हमेशा वीरता का परिचय दिया : सीएम पुष्कर धामी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वे भी एक सैनिक पुत्र हैं. उनके पिता ने भी राजस्थान में सैनिक छावनी ने अपनी सेवाएं दी हैं. राजस्थान के वीरों ने हमेशा से ही अपनी वीरता का परिचय दिया है. वीरों के साथ ही उनकी वीरांगनाओं ने भी कभी दुश्मनों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वे शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते हुए खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

पढे़ं. शहीद फरमान खान को दी अंतिम विदाई, हर किसी की आंख हुई नम

राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं : सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की सेनाएं और सशक्त हुईं हैं. पहले देश की सेना को दुश्मन को जवाब देने के लिए ऊपर से आर्डर का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आज देश की सेना पूरी तरह से मजबूत है और दुश्मन को जवाब देना जानती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि 60 साल तक एक परिवार का शासन रहा, जिन्होंने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेना को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं. राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं और यहां भी डबल इंजन की सरकार बनने से ही प्रदेश का संपूर्ण विकास होगा.

Sainik Samman samaroh in Sri Ganganagar
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की

पुष्कर धामी प्लेन से सूरतगढ़ एयर बेस पर पहुंचे जहां पर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व प्रधान चंदुराम लेघा और श्रीविजयनगर नगरपालिका चेयरमैन राजेन्द्र लेघा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी नयी धान मंडी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

श्रीगंगानगर में सैनिक सम्मान समारोह

श्रीगंगानगर. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में भाजपा नेता राहुल लेघा की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

राजस्थान के वीरों ने हमेशा वीरता का परिचय दिया : सीएम पुष्कर धामी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वे भी एक सैनिक पुत्र हैं. उनके पिता ने भी राजस्थान में सैनिक छावनी ने अपनी सेवाएं दी हैं. राजस्थान के वीरों ने हमेशा से ही अपनी वीरता का परिचय दिया है. वीरों के साथ ही उनकी वीरांगनाओं ने भी कभी दुश्मनों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वे शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते हुए खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

पढे़ं. शहीद फरमान खान को दी अंतिम विदाई, हर किसी की आंख हुई नम

राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं : सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की सेनाएं और सशक्त हुईं हैं. पहले देश की सेना को दुश्मन को जवाब देने के लिए ऊपर से आर्डर का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आज देश की सेना पूरी तरह से मजबूत है और दुश्मन को जवाब देना जानती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि 60 साल तक एक परिवार का शासन रहा, जिन्होंने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेना को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं. राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं और यहां भी डबल इंजन की सरकार बनने से ही प्रदेश का संपूर्ण विकास होगा.

Sainik Samman samaroh in Sri Ganganagar
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की

पुष्कर धामी प्लेन से सूरतगढ़ एयर बेस पर पहुंचे जहां पर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व प्रधान चंदुराम लेघा और श्रीविजयनगर नगरपालिका चेयरमैन राजेन्द्र लेघा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी नयी धान मंडी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Sep 11, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.