श्रीगंगानगर. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में भाजपा नेता राहुल लेघा की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
राजस्थान के वीरों ने हमेशा वीरता का परिचय दिया : सीएम पुष्कर धामी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वे भी एक सैनिक पुत्र हैं. उनके पिता ने भी राजस्थान में सैनिक छावनी ने अपनी सेवाएं दी हैं. राजस्थान के वीरों ने हमेशा से ही अपनी वीरता का परिचय दिया है. वीरों के साथ ही उनकी वीरांगनाओं ने भी कभी दुश्मनों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वे शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते हुए खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
पढे़ं. शहीद फरमान खान को दी अंतिम विदाई, हर किसी की आंख हुई नम
राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं : सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में पीएम मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की सेनाएं और सशक्त हुईं हैं. पहले देश की सेना को दुश्मन को जवाब देने के लिए ऊपर से आर्डर का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आज देश की सेना पूरी तरह से मजबूत है और दुश्मन को जवाब देना जानती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि 60 साल तक एक परिवार का शासन रहा, जिन्होंने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेना को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता राष्ट्र विरोधियों की नहीं, राष्ट्रवादियों की सरकार बनाएं. राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं और यहां भी डबल इंजन की सरकार बनने से ही प्रदेश का संपूर्ण विकास होगा.
पुष्कर धामी प्लेन से सूरतगढ़ एयर बेस पर पहुंचे जहां पर सांसद निहालचंद मेघवाल, पूर्व प्रधान चंदुराम लेघा और श्रीविजयनगर नगरपालिका चेयरमैन राजेन्द्र लेघा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी नयी धान मंडी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और शहीद सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.