पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के (earthquake in Palghar Maharashtra ) झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस हुए.
ये भी पढ़ें- कोलार के मेडिकल में 33 छात्र कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि जिले में नवंबर 2018 से खासतौर पर तलासारी तालुका के दुंदलवाडी गांव और दहानू तालुका में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए हैं.
(पीटीआई-भाषा)