ग्वालियर/दिल्ली : ग्वालियर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया. इसमें IAF के एक ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता की मौत हो गई. विमान एक ट्रेनिंग मिशन पर था. मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
बताया जा रहा है जब मिग-21 एयरक्राफ्ट कॉम्बैट ट्रेनिंग के लिए ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भर रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ.
बता दें ग्वालियर का एयरबेस स्टेशन मिग-21 का सेंटर है. यहीं से मिग-21 उड़ान भरते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर ग्रुप कैप्टन को श्रद्धांजलि दी है.
उधर, दमकल अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि उनको एयरबेस की तरफ से सूचना मिली थी कि आग लगी है. इसी सूचना पर उन्होंने फायर बिग्रेड भिजवाई लेकिन तब तक आग पर काबू लिया गया था. दमकल वाहन को वापस कर दिया गया.
पढ़ें- एंटीलिया मामला : एनआईए ने जब्त किया तीसरा वाहन, हो सकते हैं महत्वपूर्ण खुलासे
इसकी पुख्ता जानकारी पर भी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं है, असल में घटना क्या हुई है.