कोल्हापुर : एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार किया है. मामला कोल्हापुर जिले के राधानगरी इलाके के स्कूल का है. यहां एक शिक्षक ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ बदसलूकी की. इस टीचर का नाम वी.पी. बांगड़ी है. यह सब मामला तब सामने आया जब संबंधित लड़कियों ने अपने माता-पिता से शिकायत की.
इस गंभीर घटना के बाद माता-पिता रोष व्यक्त कर रहे हैं. शिक्षण संस्थान ने घटना पर पर्दा डालने का प्रयास किया. संबंधित शिक्षक को सतारा जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है. हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद अब संबंधित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है (Teacher Arrested in Maharashtra).
गिरफ्तारी सात लड़कियों की शिकायत के बाद की गई है. आरोप है कि अंग्रेजी शिक्षक कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. उसके कुछ लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना भी सामने आई है.
आरोप है कि यह सब पिछले एक महीने से चल रहा था. जब पीड़ित छात्राओं ने आपबीती माता-पिता को बताई. इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की तो संबंधित शिक्षक छात्राओं को धमकाने लगा.
इस पर प्रधानाध्यापक ने तुरंत गांव के पुलिस स्टेशन फोन कर घटना की जानकारी दी. तब संबंधित शिक्षक स्कूल नहीं आए इसके चलते ग्रामीणों ने उसे हटाने की मांग की. इस पर संबंधित शिक्षक को सतारा जिले में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि यहां के छात्रों व समाजसेवियों ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस का कहना है कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता गीता हसुरकर ने कहा कि इस शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उसे निलंबित भी किया जाना चाहिए.
पढ़ें- Teacher Arrested In Kerala : केरल में 26 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार