ETV Bharat / bharat

Metro Man Sreedharan: ई. श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का किया एलान - e sreedharan quits active politics

'मेट्रोमैन' ई. श्रीधरन (Metro Man Sreedharan) ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह कभी राजनेता नहीं थे. वह एक नौकरशाह हैं. वह हमेशा अन्य तरीकों से लोगों की सेवा करते रहेंगे.

Metro Man Sreedharan
मेट्रोमैन ई. श्रीधरन
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 10:21 PM IST

मलप्पुरम (केरल) : 'मेट्रोमैन' के नाम से प्रसिद्ध ई. श्रीधरन (Metro Man Sreedharan) ने गुरुवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने इस साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अपने गृहनगर मलप्पुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं. श्रीधरन ने कहा, 'जब मैं चुनाव हार गया तो मुझे दुख हुआ, लेकिन अब मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि एक विधायक के साथ कुछ नहीं किया जा सकता.'

'मेट्रोमैन' ने कहा, 'मैं राजनेता नहीं था क्योंकि मैं एक नौकरशाह हूं और भले ही मैं राजनीति में सक्रिय नहीं होने जा रहा हूं, मैं हमेशा अन्य तरीकों से लोगों की सेवा कर सकता हूं. मेरे पास तीन ट्रस्ट हैं और मुझे इसमें काम करना है.'

श्रीधरन ने कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और चुनाव लड़ा. इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा को अपनी नीतियां बदलनी चाहिए और अगर पार्टी ऐसा करती है तो केरल में सत्ता में आ सकती है.

यह भी पढ़ें- मेट्रोमैन ई श्रीधरन भाजपा कार्यकारिणी में किए गए शामिल

बता दें, इसी साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ई. श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. साथ ही भाजपा ने उन्हें सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, लेकिन भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा में शामिल होने के बाद श्रीधरन ने कहा था कि वह अपने युवा दिनों में आरएसएस के सदस्य हुआ करते थे. उन्होंने कहा था कि उनके लिए भाजपा में शामिल होना और चुनाव लड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि वह हमेशा भाजपा में विश्वास करते थे.

मलप्पुरम (केरल) : 'मेट्रोमैन' के नाम से प्रसिद्ध ई. श्रीधरन (Metro Man Sreedharan) ने गुरुवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने इस साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अपने गृहनगर मलप्पुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं. श्रीधरन ने कहा, 'जब मैं चुनाव हार गया तो मुझे दुख हुआ, लेकिन अब मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि एक विधायक के साथ कुछ नहीं किया जा सकता.'

'मेट्रोमैन' ने कहा, 'मैं राजनेता नहीं था क्योंकि मैं एक नौकरशाह हूं और भले ही मैं राजनीति में सक्रिय नहीं होने जा रहा हूं, मैं हमेशा अन्य तरीकों से लोगों की सेवा कर सकता हूं. मेरे पास तीन ट्रस्ट हैं और मुझे इसमें काम करना है.'

श्रीधरन ने कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और चुनाव लड़ा. इससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा को अपनी नीतियां बदलनी चाहिए और अगर पार्टी ऐसा करती है तो केरल में सत्ता में आ सकती है.

यह भी पढ़ें- मेट्रोमैन ई श्रीधरन भाजपा कार्यकारिणी में किए गए शामिल

बता दें, इसी साल अप्रैल में हुए केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ई. श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. साथ ही भाजपा ने उन्हें सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, लेकिन भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा में शामिल होने के बाद श्रीधरन ने कहा था कि वह अपने युवा दिनों में आरएसएस के सदस्य हुआ करते थे. उन्होंने कहा था कि उनके लिए भाजपा में शामिल होना और चुनाव लड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि वह हमेशा भाजपा में विश्वास करते थे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.