ETV Bharat / bharat

सीएम येदियुरप्पा ने येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया - विस्तारित मेट्रो मार्ग का उद्घाटन

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु के येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक विस्तारित मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया. यह कल से जनता के लिए खोला जाएगा.

मेट्रो मार्ग का उद्घाटन
मेट्रो मार्ग का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:27 PM IST

बेंगलुरु : सीएम बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को बेंगलुरु के येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक विस्तारित मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे बेंगलुरु के लोगों के लिए संक्राति की खुशी दोगुनी हो गई है.

यह मेट्रो कनकापुर रोड पर येलाचेनाहल्ली से सिल्क इंस्टीटियूट अंजनापुर मेट्रो स्टेशन तक का सफर करेगी.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, उपमुख्यमंत्री गोविंदा करजोला, मंत्री सुरेश कुमार, आर अशोक, बीए बसवराज, एसटी सोमशेखर, बीडीए अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ, सांसद एम कृष्णप्पा, पीसी मोहन, राममूर्ति और विधायक सतीश रेड्डी मौजूद रहे.

केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और सीएम बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया गया.

यलचैनाहल्ली से अंजनापुर तक मेट्रो मार्ग का उद्घाटन

पढ़ें - किराया बढ़ाने की खबरों का रेलवे ने किया खंडन कहा, इस तरह की योजना नहीं

यह कल से जनता के लिए खुला रहेगा. इससे शहर में नॉर्थ और साउथ ग्रीनवे की लंबाई 24.2 किमी से बढ़कर 30.70 किमी हो जाएगी.

येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक कुल 6.29 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण 9090 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

बेंगलुरु : सीएम बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को बेंगलुरु के येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक विस्तारित मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे बेंगलुरु के लोगों के लिए संक्राति की खुशी दोगुनी हो गई है.

यह मेट्रो कनकापुर रोड पर येलाचेनाहल्ली से सिल्क इंस्टीटियूट अंजनापुर मेट्रो स्टेशन तक का सफर करेगी.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, उपमुख्यमंत्री गोविंदा करजोला, मंत्री सुरेश कुमार, आर अशोक, बीए बसवराज, एसटी सोमशेखर, बीडीए अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ, सांसद एम कृष्णप्पा, पीसी मोहन, राममूर्ति और विधायक सतीश रेड्डी मौजूद रहे.

केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और सीएम बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया गया.

यलचैनाहल्ली से अंजनापुर तक मेट्रो मार्ग का उद्घाटन

पढ़ें - किराया बढ़ाने की खबरों का रेलवे ने किया खंडन कहा, इस तरह की योजना नहीं

यह कल से जनता के लिए खुला रहेगा. इससे शहर में नॉर्थ और साउथ ग्रीनवे की लंबाई 24.2 किमी से बढ़कर 30.70 किमी हो जाएगी.

येलाचेनाहल्ली से अंजनापुर तक कुल 6.29 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण 9090 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.