कोझिकोड/कोच्चि (केरल) : कोचीन के समुद्र तट के पास गुरुवार सुबह एक विदेशी पोत मछली पकड़ने वाली एक नौका से टकरा गया जिसमें कुछ मछुआरे मामूली रूप से घायल हो गए (Merchant ship hits fishing boat). पास के बेपुर में तटीय थाने के अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. 17 अल मरीन नौका 17 सितंबर को यहां से अरब सागर के लिए निकली थी जिस पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे. इनमें 11 उत्तर भारतीय और दो तमिल नागरिक थे.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक मलेशियाई पोत ने पीछे से नौका को टक्कर मार दी. थाना प्रभारी अप्पुट्टी ने कहा कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बेपुर तटीय पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका के मालिक अली अकबर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे जांच के लिए मामला कोचीन तटीय पुलिस को भेजा जाएगा.
पढ़ें- भारत और अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया
(पीटीआई-भाषा)