ETV Bharat / bharat

विदेशी पोत कोचीन तट के पास भारतीय नौका से टकराया - मछली पकड़ने वाली नौका

कोचीन समुद्र तट के पास कुछ मछुआरे घायल हो गए. दरअसल एक विदेशी पोत मछली पकड़ने वाली नौका से टकरा गया.

ship collides with Indian yacht off Kochi coast
भारतीय नौका से टकराया
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:12 PM IST

कोझिकोड/कोच्चि (केरल) : कोचीन के समुद्र तट के पास गुरुवार सुबह एक विदेशी पोत मछली पकड़ने वाली एक नौका से टकरा गया जिसमें कुछ मछुआरे मामूली रूप से घायल हो गए (Merchant ship hits fishing boat). पास के बेपुर में तटीय थाने के अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. 17 अल मरीन नौका 17 सितंबर को यहां से अरब सागर के लिए निकली थी जिस पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे. इनमें 11 उत्तर भारतीय और दो तमिल नागरिक थे.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक मलेशियाई पोत ने पीछे से नौका को टक्कर मार दी. थाना प्रभारी अप्पुट्टी ने कहा कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बेपुर तटीय पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका के मालिक अली अकबर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे जांच के लिए मामला कोचीन तटीय पुलिस को भेजा जाएगा.

कोझिकोड/कोच्चि (केरल) : कोचीन के समुद्र तट के पास गुरुवार सुबह एक विदेशी पोत मछली पकड़ने वाली एक नौका से टकरा गया जिसमें कुछ मछुआरे मामूली रूप से घायल हो गए (Merchant ship hits fishing boat). पास के बेपुर में तटीय थाने के अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. 17 अल मरीन नौका 17 सितंबर को यहां से अरब सागर के लिए निकली थी जिस पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे. इनमें 11 उत्तर भारतीय और दो तमिल नागरिक थे.

उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक मलेशियाई पोत ने पीछे से नौका को टक्कर मार दी. थाना प्रभारी अप्पुट्टी ने कहा कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बेपुर तटीय पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका के मालिक अली अकबर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे जांच के लिए मामला कोचीन तटीय पुलिस को भेजा जाएगा.

पढ़ें- भारत और अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.