ETV Bharat / bharat

मर्सिडीज बेंज ने दी टेस्ला को चुनौती, बनाई सिंगल चार्ज में 1000 किमी दौड़ने वाली कार - कार

इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने में दुनिया की नंबर वन कंपनी टेस्ला को अब बाजार में बड़ी चुनौती मिलने वाली है. मर्सडीज बेंच ने एक ऐसी कॉन्सेप्ट कार Vision EQXX बनाई है, जो एक बार चार्ज करने के बाद 1000 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

Mercedes Bench concept car Vision EQXX
Mercedes Bench concept car Vision EQXX
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 7:55 PM IST

न्यूयॉर्क : मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के मार्केट में हलचल मचा दी है. बताया जा रहा है कि अपनी एक्स्ट्रा पावर बैटरी कैपैसिटी और हल्की डिजाइन के कारण यह एलन मस्क की टेस्ला के प्रोडक्ट को कड़ी चुनौती देगी. रिपोर्टस के अनुसार मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार की बैटरी एक बार चार्ज होने तक 1000 किलोमीटर तक बेहिचक दौड़ेगी. कंपनी का दावा है कि यह अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अधिक पावरफुल है. लोग वन चार्जिंग के बाद जर्मनी से दक्षिण फ्रांस तक बिना रीचार्ज किए 140 किमी प्रति घंटा की स्पीड से सफर कर सकेंगे. कॉन्सेप्ट कार की बैटरी ठंड और बारिश के दौरान भी कारगर रहेगी.

मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा है कि कॉन्सेप्ट कार Vision EQXX ने ट्रायल के दौरान 1000 किलोमीटर का सफर तय किया, फिर भी बैटरी में 15 प्रतिशत तक चार्ज थी, जिससे करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इस दौरान बैटरी की औसत खपत 8.7 kWh प्रति 100 किलोमीटर रही, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. ट्रायल के दौरान गाड़ी को मोटरवे, माउंटेन पास, रोडवर्क्स समेत कई मौसम में आजमाया गया, जिसमें इसकी बैटरी की क्षमता बरकरार रही. कंपनी का कहना है कि विजन ईक्यूएक्सएक्स की हल्की डिजाइन और बैटरी में लगे कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल से गाड़ी को पावर-टू-वेट रेश्यो में मदद मिलती है. कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल का यूज फार्म्युला वन वाली गाड़ियों में भी होता है. एल्यूमीनियम कास्टिंग प्रोसेस से बनी इसकी फ्लोर और एयरो डायनामिक्स डिजाइन के कारण इसके वजन में भी 20 प्रतिशत तक की कमी हुई है.

मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष ओला कालेनियस ने कहा कि Vision EQXX इलेक्ट्रिक वीइकल के बाजार के लिए मील का पत्थर साबित होगी. यह अब तक की सबसे इफिसिएंट मर्सिडीज है. एयरो डायनामिक्स डिजाइन के कारण इसकी स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि मर्सडीज की यह कॉन्सेप्ट कार पोर्श टेकन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और टेस्ला की लॉन्च होने वाली कार टेस्ला रोडस्टर को कड़ी टक्कर देगी. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ग्रुप ने 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार बनाने की प्लानिंग की है. 2025 तक कंपनी अपने ग्लोबल सेल्स प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी को 50 फीसदी तक करने का फैसला किया है. इस साल के अंत तक कंपनी नौ मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें ई और बी क्लास की इलेक्ट्रिक वीइकल भी शामिल है.

पढ़ें : एलन मस्क ने की ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश

न्यूयॉर्क : मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के मार्केट में हलचल मचा दी है. बताया जा रहा है कि अपनी एक्स्ट्रा पावर बैटरी कैपैसिटी और हल्की डिजाइन के कारण यह एलन मस्क की टेस्ला के प्रोडक्ट को कड़ी चुनौती देगी. रिपोर्टस के अनुसार मर्सिडीज-बेंज की नई 'Vision EQXX' कॉन्सेप्ट कार की बैटरी एक बार चार्ज होने तक 1000 किलोमीटर तक बेहिचक दौड़ेगी. कंपनी का दावा है कि यह अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों में सबसे अधिक पावरफुल है. लोग वन चार्जिंग के बाद जर्मनी से दक्षिण फ्रांस तक बिना रीचार्ज किए 140 किमी प्रति घंटा की स्पीड से सफर कर सकेंगे. कॉन्सेप्ट कार की बैटरी ठंड और बारिश के दौरान भी कारगर रहेगी.

मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा है कि कॉन्सेप्ट कार Vision EQXX ने ट्रायल के दौरान 1000 किलोमीटर का सफर तय किया, फिर भी बैटरी में 15 प्रतिशत तक चार्ज थी, जिससे करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इस दौरान बैटरी की औसत खपत 8.7 kWh प्रति 100 किलोमीटर रही, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. ट्रायल के दौरान गाड़ी को मोटरवे, माउंटेन पास, रोडवर्क्स समेत कई मौसम में आजमाया गया, जिसमें इसकी बैटरी की क्षमता बरकरार रही. कंपनी का कहना है कि विजन ईक्यूएक्सएक्स की हल्की डिजाइन और बैटरी में लगे कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल से गाड़ी को पावर-टू-वेट रेश्यो में मदद मिलती है. कार्बन फाइबर शुगर कंपोजिट मैटेरियल का यूज फार्म्युला वन वाली गाड़ियों में भी होता है. एल्यूमीनियम कास्टिंग प्रोसेस से बनी इसकी फ्लोर और एयरो डायनामिक्स डिजाइन के कारण इसके वजन में भी 20 प्रतिशत तक की कमी हुई है.

मर्सिडीज-बेंज ग्रुप एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष ओला कालेनियस ने कहा कि Vision EQXX इलेक्ट्रिक वीइकल के बाजार के लिए मील का पत्थर साबित होगी. यह अब तक की सबसे इफिसिएंट मर्सिडीज है. एयरो डायनामिक्स डिजाइन के कारण इसकी स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि मर्सडीज की यह कॉन्सेप्ट कार पोर्श टेकन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और टेस्ला की लॉन्च होने वाली कार टेस्ला रोडस्टर को कड़ी टक्कर देगी. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ग्रुप ने 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार बनाने की प्लानिंग की है. 2025 तक कंपनी अपने ग्लोबल सेल्स प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी को 50 फीसदी तक करने का फैसला किया है. इस साल के अंत तक कंपनी नौ मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें ई और बी क्लास की इलेक्ट्रिक वीइकल भी शामिल है.

पढ़ें : एलन मस्क ने की ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश

Last Updated : Apr 15, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.