ETV Bharat / bharat

संगीत व नवोदित प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मेघालय सरकार ने शुरू की परियोजना - सीएम कॉनराड के संगमा ने लू मजाव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देते हुए किया अनावरण

मेघालय सरकार ने संगीत एवं उभरते हुए प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एक संगीत परियोजना शुरू की है. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने की है.

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:38 PM IST

शिलांग: मेघालय सरकार ने संगीत एवं उभरते हुए प्रतिभाओं को पहचानने और प्रोत्साहन देने के साथ-साथ राज्य के बाहर के कार्यक्रमों के लिए जाने वाले कलाकारों की सहायता के लिए संगीत परियोजना शुरू की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार शाम को राज्य के संगीत आइकन लू मजाव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करते हुए इस परियोजना का अनावरण किया. अपने संबोधन में संगमा ने कहा कि हमने अपने संगीतकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक मंच मुहैया कराने व इसे पर्यटन से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम की संकल्पना की है.

सीएम संगमा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे राज्य के युवा इस पहल में शामिल होंगे और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएंगे. यह परियोजना उन्हें अपनी संगीत प्रतिभा को उभारने का मौका उपलब्ध कराएगी. यह विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सड़क प्रदर्शन और राज्य भर के कैफे में संगीत कार्यक्रमों के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि मेघालय सरकार संगीतकारों और संगीत प्रेमियों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.

शिलांग: मेघालय सरकार ने संगीत एवं उभरते हुए प्रतिभाओं को पहचानने और प्रोत्साहन देने के साथ-साथ राज्य के बाहर के कार्यक्रमों के लिए जाने वाले कलाकारों की सहायता के लिए संगीत परियोजना शुरू की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार शाम को राज्य के संगीत आइकन लू मजाव को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करते हुए इस परियोजना का अनावरण किया. अपने संबोधन में संगमा ने कहा कि हमने अपने संगीतकारों को प्रोत्साहित करने और उन्हें एक मंच मुहैया कराने व इसे पर्यटन से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम की संकल्पना की है.

सीएम संगमा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे राज्य के युवा इस पहल में शामिल होंगे और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएंगे. यह परियोजना उन्हें अपनी संगीत प्रतिभा को उभारने का मौका उपलब्ध कराएगी. यह विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सड़क प्रदर्शन और राज्य भर के कैफे में संगीत कार्यक्रमों के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा. मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि मेघालय सरकार संगीतकारों और संगीत प्रेमियों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-मेघालय सरकार सोलर पावर से रिमोट स्वास्थ्य केंद्रों को करेगी रौशन

पीटीआई

Last Updated : Apr 27, 2022, 2:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.