तिरुवनंतपुरम : केरल में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. करेल में पहली बार एक किन्नर उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है. मलप्पुरम की मूल निवासी अनन्या कुमारी एलेक्स जिले के वेंगारा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.
डेमोक्रेटिक सोशल जस्टिस पार्टी की उम्मीदवार अनन्या का मुकाबला यहां यूडीएफ के स्टार उम्मीदवार पीके कुन्हालीकुट्टी और एलडीएफ केपी जिजी से होगा. अनन्या भी जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. लोगों के घरों और दुकान-बाजारों में अनन्या अकेले प्रचार करती हुईं नजर आ रही हैं. उन्हें जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है.
वह कहती हैं कि हार या जीत उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. इस चुनाव में किन्नर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने को अपना लक्ष्य मानती हैं.
पढ़ेंः अप्रैल में सरकारी छुट्टियों समेत हर दिन लगेंगे कोविड टीके
उन्होंने कहा कि मैं केवल जीना नहीं चाहती, बल्कि अपनी मौजूदगी को जाहिर करना चाहती हूं.
उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कदम रखने का उद्देश्य अपने समुदाय का प्रतिनिधि होना है. यदि वह जीतती हैं, तो वह ऐसे समूह के लिए काम करेंगी जिन्हें नेतृत्व संभालने से दूर रखा गया है.