ETV Bharat / bharat

बंगाल को मदद नहीं करने पर ममता बरसीं, बोलीं- क्या मुझे मोदी के पैर छूने होंगे ? - ममता बनर्जी जीएसटी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए. सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को झारग्राम के दौरे पर थीं. यहां उन्होंने सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और लोगों को पकौड़े परोसने लगीं.

Mamata Banerjee on GST
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 7:53 PM IST

झारग्राम (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र ने राज्य का बकाया नहीं चुकाया तो उसे (पश्चिम बंगाल) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान रोकना पड़ सकता है. आदिवासी बहुल झारग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

टीएमसी प्रमुख ममता ने केंद्र पर मनरेगा की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'अपने वित्तीय बकाया के भुगतान के लिए क्या हमें केंद्र के सामने भीख मांगनी पड़ेगी. वे मनरेगा का कोष जारी नहीं कर रहे हैं. अगर भाजपा सरकार हमारे बकाया का भुगतान नहीं करती तो उसे सत्ता छोड़नी होगी.'

ममता बनर्जी ने सवाल किया कि क्या महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत राज्य सरकार का बकाया पाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने होंगे. प्रतिष्ठित आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'मनरेगा योजना के तहत 100 दिन की रोजगार योजना के लिए केंद्रीय धन प्राप्त करना हमारा अधिकार है. मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस मामले में उनसे बात की. क्या मुझे अब उनके पैर छूना होगा ?, केंद्र सरकार को किसी भी कीमत पर हमारा बकाया चुकाना होगा. अन्यथा सत्ता के पदों को खाली करना होगा.'

दूसरी और, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता, शुभेंदु अधिकारी ने एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें राज्य में मनरेगा योजना के कार्यान्वयन की सीबीआई जांच और सीएजी द्वारा ऑडिट कराने की मांग की गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ नेता लगातार केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से दी जाने वाली धनराशि को रोका जाए.

सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को झारग्राम के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और लोगों को पकौड़े परोसने लगीं. इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी झारग्राम में एक पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां उन्होंने कलाकारों के साथ ड्रम बजाया.

(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा)

झारग्राम (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ तीखा हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र ने राज्य का बकाया नहीं चुकाया तो उसे (पश्चिम बंगाल) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान रोकना पड़ सकता है. आदिवासी बहुल झारग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि केंद्र को या तो राज्यों का बकाया चुकाना चाहिए या सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

टीएमसी प्रमुख ममता ने केंद्र पर मनरेगा की राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों से इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'अपने वित्तीय बकाया के भुगतान के लिए क्या हमें केंद्र के सामने भीख मांगनी पड़ेगी. वे मनरेगा का कोष जारी नहीं कर रहे हैं. अगर भाजपा सरकार हमारे बकाया का भुगतान नहीं करती तो उसे सत्ता छोड़नी होगी.'

ममता बनर्जी ने सवाल किया कि क्या महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत राज्य सरकार का बकाया पाने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने होंगे. प्रतिष्ठित आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- 'मनरेगा योजना के तहत 100 दिन की रोजगार योजना के लिए केंद्रीय धन प्राप्त करना हमारा अधिकार है. मैंने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस मामले में उनसे बात की. क्या मुझे अब उनके पैर छूना होगा ?, केंद्र सरकार को किसी भी कीमत पर हमारा बकाया चुकाना होगा. अन्यथा सत्ता के पदों को खाली करना होगा.'

दूसरी और, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता, शुभेंदु अधिकारी ने एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें राज्य में मनरेगा योजना के कार्यान्वयन की सीबीआई जांच और सीएजी द्वारा ऑडिट कराने की मांग की गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के कुछ नेता लगातार केंद्र सरकार से अपील कर रहे हैं कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से दी जाने वाली धनराशि को रोका जाए.

सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को झारग्राम के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और लोगों को पकौड़े परोसने लगीं. इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी झारग्राम में एक पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां उन्होंने कलाकारों के साथ ड्रम बजाया.

(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 15, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.