अहमदाबाद: गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) ने धंधुका में किशन भरवाड़ हत्याकांड में एक और शख्स गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मौलवी कमरगनी उस्मानी को पुलिस ने मालधारी युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने दिल्ली जाकर मौलवी को गिरफ्तार किया है. कमरगनी उस्मानी ने हत्या के लिए आरोपी शब्बीर चोपड़ा और इम्तियाज पठान को उकसाया था. वहीं, धंधुका हत्याकांड में गिरफ्तारियों की संख्या अब 6 तक पहुंच गई है.
गुजरात के अहमदाबाद जिले धंधुका में दिनदहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने किशन भरवाड़ नाम के एक युवक पर सार्वजनिक रूप से गोलियां चला दी थी जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को स्वीकारने से मना कर दिया था और इस घटना से जुड़े आरोपीयों को पकड़ कर सजा देने की मांग की थी. बीते गुरुवार गुजरात में हिंदु सगंठनों ओर मालधारी सबाक ने अलग-अलग कस्बों में इस घटना को लेकर बंद का ऐलान किया. पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में जवानों को तैनात कर दिया.
पढ़ें: गुजरात : पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरों को किया अपहरण
एटीएस की जांच में मौलवी अयूबमे चौंकाने वाला खुलासे किए है कि मौलवी ने कहा की हत्या की साजिश एक मस्जिद में रची गई थी. किशन हत्याकांड में पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है. मौलाना के तार पाकिस्तान स्थित संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. दिल्ली के मौलवी कमल गनी उस्मानी का भी नाम आया. शब्बीर ने अहमदाबाद के एक मौलवी से मुलाकात की थी.
धंधुका में हिन्दु युवक हत्या मामले में सियासत गरमा गई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि गुजरात कांग्रेस भी अपराधियों को कड़ी सजा देने की दिशा में खड़ी है. जगदीश ठाकोर ने कहा कि न केवल धंधुका की घटना ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले नरोडा में सड़क पर पुलिस की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. सूरत और राजकोट में कानून का पालन करने वाले लोगों को खुलेआम धमकाते देखा गया है। गुजरात में हम सभी कुछ समय पहले सौराष्ट्र के एक होटल में फिल्मी अंदाज में खलनायक और नायक के बीच फायरिंग के द्रश्य देखे गए थै। गुजरात में आज कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. सरकार से यह भी अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें जो लोगों को परेशान कर रहे हैं और गुजरात के लोगों को शांति प्रदान करें।
बीजेपी पर जोरदार हमला
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने आगे यह भी कहा कि राज्य में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. यह पहला एपिसोड नहीं है, सिर्फ शुरुआत है, मुझे पूछना है कि एसी घटनाओं के वीडियो बनाने वाले लोग कौन है. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ समन्वय करने वाले वीडियो बनाने वाले संगठन कौन हैं. मैं उन सभी से पूछना चाहता हूं जिन्होंने गोधरा के बाद की घटना में हिंदुत्व के नाम पर युवाओं को उकसाने वाले युवाओं को आज भी जेल में बंद कर दिया है.