ETV Bharat / bharat

मौलाना तौकीर रजा खान का दावा, उदयपुर की घटना के पीछे BJP और RSS की साजिश - उदयपुर कन्हैया लाल की हत्या

बेरली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने उदयपुर में हुई हत्या मामले में बयान जारी किया है. उन्होंने कन्हैया लाल की हत्या के पीछे RSS और भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने की बात कही है.

etv bharat
मौलाना तौकीर रजा खान
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 8:01 PM IST

बरेली: इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के पीछे आरएसएस और बीजेपी की साजिश होने का दावा किया है. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उदयपुर के हालात ठीक होने के बाद वह कन्हैया लाल के परिवार से भी मुलाकात करने जाएंगे.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने अपने आवास पर शनिवार को मीडिया से बाचीत करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई लोगों की जान चली गई. अगर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले निर्णय लिया होता और कोई बयान जारी कर दिया होता तब देश के ऐसे हालात नहीं होते. सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में टिप्पणी नहीं करनी पड़ती. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही इस मामले में कोई बयान जारी कर देना चाहिए. तभी मुल्क के हालात काबू होंगे.

मौलाना तौकीर रजा खान ने पत्रकारों से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी का लखनऊ कार्यक्रम स्थगित, सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में होना था शामिल

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या को लेकर तौकीर रजा खान ने कहा कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग करके वीडियो बनाई और कत्ल करने के बाद वीडियो जारी किया. इससे यह साफ जाहिर होता है, कि वह पूरी साजिश रच कर आए थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर सजा दी जानी चाहिए और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए. मौलाना तौकीर रजा खान ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के पीछे आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं. इसलिए उनके पीछे उन लोगों का हाथ है, जो हिंदुस्तान में अस्थिरता का माहौल बनाए रखना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के पीछे आरएसएस और बीजेपी की साजिश होने का दावा किया है. बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उदयपुर के हालात ठीक होने के बाद वह कन्हैया लाल के परिवार से भी मुलाकात करने जाएंगे.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने अपने आवास पर शनिवार को मीडिया से बाचीत करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई लोगों की जान चली गई. अगर इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले निर्णय लिया होता और कोई बयान जारी कर दिया होता तब देश के ऐसे हालात नहीं होते. सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में टिप्पणी नहीं करनी पड़ती. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही इस मामले में कोई बयान जारी कर देना चाहिए. तभी मुल्क के हालात काबू होंगे.

मौलाना तौकीर रजा खान ने पत्रकारों से चर्चा की.

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी का लखनऊ कार्यक्रम स्थगित, सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम में होना था शामिल

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या को लेकर तौकीर रजा खान ने कहा कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग करके वीडियो बनाई और कत्ल करने के बाद वीडियो जारी किया. इससे यह साफ जाहिर होता है, कि वह पूरी साजिश रच कर आए थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को फांसी से भी बढ़कर सजा दी जानी चाहिए और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए. मौलाना तौकीर रजा खान ने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के पीछे आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी का हाथ है. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या के आरोपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य हैं. इसलिए उनके पीछे उन लोगों का हाथ है, जो हिंदुस्तान में अस्थिरता का माहौल बनाए रखना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.