ETV Bharat / bharat

नकाबपोशों ने घर में पर्चे फेंक दी गांव छोड़ने की धमकी

उत्तराखंड में बहादरपुर जट गांव समुदाय के कुछ लोगों द्वारा बजरंग दल के नेता जिवेंद्र तोमर के घर पर ताला लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि, एक और मामला सामने आ गया है. कुछ शरारती तत्वों ने गांव में एक समुदाय से जुड़े लोगों के घरों के बाहर कुछ धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. पांच दिन के अंदर गांव छोड़ने की धमकी दी है.

घरों के बहार धमकी भरे पर्चे फेंक
घरों के बहार धमकी भरे पर्चे फेंक
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:24 PM IST

हरिद्वार : बहादरपुर जट गांव (bahadarpur jat village) में सांप्रदायिक तनाव (communal tension) की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गांव में एक समुदाय से जुड़े लोगों के घरों के बाहर कुछ धमकी भरे पर्चे फेंके. पांच दिन के अंदर गांव छोड़ने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. अभी इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस ने सभी पर्चे को इकट्ठा कर लिया है. पर्चे फेंकने वाले बाइक सवार नकाबपोशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन नकाबपोश युवकों की तालश में जुट गई है.

घरों के बहार धमकी भरे पर्चे फेंक

पर्चे फेंकने वाली इस घटना से कुछ दिन पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने गांव के ही बजरंग दल के कार्यकर्ता जिवेंद्र तोमर के घर ताला लगा दिया था और काफी हंगामा किया था. जिवेंद्र तोमर ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे घर से बाहर गए हुए थे, तभी विशेष समुदाय के कुछ लोग उनके घर आए और नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने यहां पर लोगों के साथ अभद्रता भी की. और इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.

इसे भी पढे़े-गोवा के मुख्यमंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, शिकायत दर्ज

जिवेंद्र तोमर ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही बहादरपुर जट गांव में एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की विवाहिता को भगा ले गया था. इस घटना के बाद से ही महिला से संबंधित समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में पथरी थाने में महिला के परिवार की ओर से शिकायत भी दर्ज की गई है. फिलहाल जांच चल रही है, हालांकि, विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति है.

इस घटना के बाद एक समुदाय के लोगों की बैठक हुई है, जिसमें पर्चे फेंकने के आरोपियों की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी न होने पर रविवार 18 जुलाई को पथरी थाने का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि पर्चे फेंकने वाले लोगों का पता लगाने के लिए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. विवाहिता महिला की तलाश जारी है.

हरिद्वार : बहादरपुर जट गांव (bahadarpur jat village) में सांप्रदायिक तनाव (communal tension) की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गांव में एक समुदाय से जुड़े लोगों के घरों के बाहर कुछ धमकी भरे पर्चे फेंके. पांच दिन के अंदर गांव छोड़ने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. अभी इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस ने सभी पर्चे को इकट्ठा कर लिया है. पर्चे फेंकने वाले बाइक सवार नकाबपोशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन नकाबपोश युवकों की तालश में जुट गई है.

घरों के बहार धमकी भरे पर्चे फेंक

पर्चे फेंकने वाली इस घटना से कुछ दिन पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने गांव के ही बजरंग दल के कार्यकर्ता जिवेंद्र तोमर के घर ताला लगा दिया था और काफी हंगामा किया था. जिवेंद्र तोमर ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे घर से बाहर गए हुए थे, तभी विशेष समुदाय के कुछ लोग उनके घर आए और नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने यहां पर लोगों के साथ अभद्रता भी की. और इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था.

इसे भी पढे़े-गोवा के मुख्यमंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, शिकायत दर्ज

जिवेंद्र तोमर ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही बहादरपुर जट गांव में एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की विवाहिता को भगा ले गया था. इस घटना के बाद से ही महिला से संबंधित समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में पथरी थाने में महिला के परिवार की ओर से शिकायत भी दर्ज की गई है. फिलहाल जांच चल रही है, हालांकि, विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति है.

इस घटना के बाद एक समुदाय के लोगों की बैठक हुई है, जिसमें पर्चे फेंकने के आरोपियों की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी न होने पर रविवार 18 जुलाई को पथरी थाने का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि पर्चे फेंकने वाले लोगों का पता लगाने के लिए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. विवाहिता महिला की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.