ETV Bharat / bharat

मौलवी ने नाबालिग का किया धर्मांतरण, फिर दो बच्चों की मां से कराया जबरन निकाह, 4 हिरासत में

author img

By

Published : May 25, 2022, 10:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्मांतरण का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें नाबालिग को अगवा कर दो बच्चों की मां से उसका जबरन निकाह करा दिया गया. वहीं, घटना की सूचना के बाद थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

etv bharat
कानपुर में नाबालिग का धर्मांतरण

कानपुर: जनपद के काकादेव क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया, जहां बीते सोमवार देर शाम को एक परिवार ने मौलवी व उसके साथियों पर नाबालिग का धर्मांतरण करवाकर निकाह कराने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि जिससे जबरन निकाह कराया गया है, वह महिला दो बच्चों की मां है और उसकी उम्र 30 साल है. वहीं, घटना की सूचना के बाद थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया.

जानकारी देते डीसीपी वेस्ट बीबीजीटी एस मूर्ति

वहीं, जबरन निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. मामले की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को काकादेव थाने में मामला दर्ज कराया था. फिलहाल, पुलिस ने निकाह कराने वाले मौलवी समेत महिला व उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. साथ ही चारों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद अब पुलिस निकाह कराने वाली लड़की की मौसी की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें - घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार

ये है पूरा मामला: बताते चले कि काकादेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. वहीं, उन्होंने धर्मांतरण के दौरान उनके बेटे की दो बच्चों की मां से निकाह कराने की भी बात कही है. इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं जब पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. घटना की सूचना के बाद थाने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने घेराव व प्रदर्शन किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से बजरंग दल के पदाधिकारियों की जमकर नोकझोंक भी हुई.

डीसीपी वेस्ट बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि काकादेव क्षेत्र अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जनपद के काकादेव क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया, जहां बीते सोमवार देर शाम को एक परिवार ने मौलवी व उसके साथियों पर नाबालिग का धर्मांतरण करवाकर निकाह कराने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि जिससे जबरन निकाह कराया गया है, वह महिला दो बच्चों की मां है और उसकी उम्र 30 साल है. वहीं, घटना की सूचना के बाद थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया.

जानकारी देते डीसीपी वेस्ट बीबीजीटी एस मूर्ति

वहीं, जबरन निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. मामले की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को काकादेव थाने में मामला दर्ज कराया था. फिलहाल, पुलिस ने निकाह कराने वाले मौलवी समेत महिला व उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. साथ ही चारों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद अब पुलिस निकाह कराने वाली लड़की की मौसी की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें - घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार

ये है पूरा मामला: बताते चले कि काकादेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. वहीं, उन्होंने धर्मांतरण के दौरान उनके बेटे की दो बच्चों की मां से निकाह कराने की भी बात कही है. इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं जब पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. घटना की सूचना के बाद थाने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने घेराव व प्रदर्शन किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से बजरंग दल के पदाधिकारियों की जमकर नोकझोंक भी हुई.

डीसीपी वेस्ट बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि काकादेव क्षेत्र अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.