जमशेदपुरः नए साल की सुबह सुबह जमशेदपुर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों को मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है. हादसा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुआ.
6 की मौतः बताया जा रहा है कि आरआईटी थाना क्षेत्र से कुछ लोग एक कार में सवार होकर पिकनिक मनाने निकले थे. उनकी कार बिष्टुपुर सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो लोगों का इलाज चल रहा है.
कार पलटने से हादसाः पुलिस ने बताया कि आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम के रहने वाले 8 लोग एक कार में सवार होकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे के पिकनिक मनाने जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी. उनलोगों की कार बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. कार में फंसे लोगों को निकाला. 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दो और स्थानीय लोगों ने एक शख्स को गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. मृतक में सुरज साहु, टुकटुक, शुभम, मोनू, हेमंत और छोटू यादव शामिल हैं. जबकि घायलों के नाम हर्ष झा और रवि झा हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर का आरआईटी के बाबा आश्रम में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत
धनबाद में ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो छात्रों की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा