ETV Bharat / bharat

राजद को बड़ा झटका, लालू के करीबी पूर्व सांसद समेत कई नेता भाजपा में शामिल - सांसद सीताराम के जाने को बड़ा झटका माना जा रहा है

लालू के करीबी पूर्व सांसद सीताराम यादव सहित विभिन्न पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो गए. शामिल होने वालों में पटना की उपमहापौर मीरा देवी भी शामिल हैं. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और मंत्री रामसूरत राय मौजूद थे.

lalu
lalu
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:02 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव सहित विभिन्न दलों के कई नेताओं ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सदस्यता ली.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व सांसद और लालू यादव के बेहद करीबी रहे सीताराम यादव सहित पूर्व विधायक सुबोध पासवान, नगीना देवी, रामजी मांझी और दिलीप कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा कांग्रेस की अनीता देवी, पटना की उपमहापौर मीरा देवी भी भाजपा में शामिल हो गईं.

इस मिलन समारोह में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, युवा रालोसपा के महासचिव रोशन कुशवाहा सहित कई नेता भी भाजपा में शमिल हो गए.

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और मंत्री रामसूरत राय मौजूद रहे. हालांकि, पूर्व सांसद सीताराम यादव के भाजपा में जाने को राजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि अगर राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा के साथ जा रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि उनका अपने नेतृत्व की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है. उन्हें भरोसेमंद नेतृत्व चाहिए, जो भाजपा देश को दे रही है.

पढ़ेंः मुंबई में 29 जनवरी से बहाल होंगी 204 लोकल ट्रेनें

उन्होंने कहा, 'राजद ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की और उसी वोटबैंक से छलावा किया. कांग्रेस ने भी वोटबैंक की राजनीति की और परिवार के अलावा किसी की तरफ देखा भी नहीं. राजद, कग्रेस की आंखों पर परिवारवाद का ऐसा पर्दा चढ़ा है कि उन्हें बेटा-बेटी के अलावा कुछ दिखता ही नहीं.'

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव सहित विभिन्न दलों के कई नेताओं ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सदस्यता ली.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व सांसद और लालू यादव के बेहद करीबी रहे सीताराम यादव सहित पूर्व विधायक सुबोध पासवान, नगीना देवी, रामजी मांझी और दिलीप कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. इसके अलावा कांग्रेस की अनीता देवी, पटना की उपमहापौर मीरा देवी भी भाजपा में शामिल हो गईं.

इस मिलन समारोह में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, युवा रालोसपा के महासचिव रोशन कुशवाहा सहित कई नेता भी भाजपा में शमिल हो गए.

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और मंत्री रामसूरत राय मौजूद रहे. हालांकि, पूर्व सांसद सीताराम यादव के भाजपा में जाने को राजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि अगर राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा के साथ जा रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि उनका अपने नेतृत्व की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है. उन्हें भरोसेमंद नेतृत्व चाहिए, जो भाजपा देश को दे रही है.

पढ़ेंः मुंबई में 29 जनवरी से बहाल होंगी 204 लोकल ट्रेनें

उन्होंने कहा, 'राजद ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की और उसी वोटबैंक से छलावा किया. कांग्रेस ने भी वोटबैंक की राजनीति की और परिवार के अलावा किसी की तरफ देखा भी नहीं. राजद, कग्रेस की आंखों पर परिवारवाद का ऐसा पर्दा चढ़ा है कि उन्हें बेटा-बेटी के अलावा कुछ दिखता ही नहीं.'

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.