मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी कार खड़ी करने के मामले में नया खुलासा हुआ. एंटीलिया कांड और व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को मुंबई की एक कोर्ट में कहा कि मनसुख हिरेन भी एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार खड़ी करने में शामिल था. जिसके कारण ही उसकी हत्या की गई.
गौरतलब है कि एंटीलिया के पास विस्फोटक से भरी कार मिलने के कुछ दिन बाद ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था. दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास के पास 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी.
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वाजे एनआईए की हिरासत में है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी और बाद में गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.