नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित ऑक्सीजन कमेटी की रिपोर्ट (Oxygen committee report) को लेकर दिल्ली में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. तमाम विपक्षी दल दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ऑक्सीजन मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. लगातार उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं. भाजपा के नेता भाजपा मुख्यालय में बैठकर ऐसी रिपोर्ट बनाते हैं और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को गाली देने का काम करते हैं.
वास्तविकता में नहीं है कोई रिपोर्ट
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता अपना काम छोड़कर अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं. मैं, उस रिपोर्ट का सच आपके सामने लाना चाहता हूं. हकीकत यह है कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं. भाजपा के तमाम नेता झूठ बोल रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी (Oxygen Audit Committee) बनाई थी. हमने ऑक्सीजन समिति के सदस्यों से बात की, तो सब ने कहा कि अभी हमने अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट पर कमेटी के सदस्यों ने अपने साइन नहीं किए हैं.
रिपोर्ट लाए भाजपा के नेता
भाजपा के नेताओं को खुली चुनौती देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं चुनौती देकर कहता हूं कि भाजपा के नेता वह रिपोर्ट लाएं जो कमेटी मेंबर ने साइन की है. भाजपा के नेताओं ने झूठ की हदें पार कर दी हैं. हम सब जानते हैं कि अप्रैल महीने में ऑक्सीजन की कमी थी.
दिल्ली में इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार (central government) की थी जिसकी खराब मैनेजमेंट के कारण लोगों ने अपनी जान गवाई. भाजपा के नेता बीजेपी दफ्तर में बैठकर रिपोर्ट बनाते हैं और मीडिया में बयानबाजी करते हैं. भाजपा नेता अरविंद केजरीवाल को गाली नहीं दे रहे हैं बल्कि उन लोगों को गाली दे रहे हैं.
पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति का मामला : एसीबी ने सचिन वाजे के खिलाफ खुली जांच शुरू की
जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनों की जान गवाई है. मैं भाजपा के नेताओं और प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वह अपने पार्टी को संभाल ले. भाजपा आज भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि भारतीय झगड़ालू पार्टी बनकर रह चुकी है. मैं प्रधानमंत्री से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने नेताओं को काम पर लगाया वरना भाजपा नेता यूं ही लड़ते झगड़ते रहेंगे.