ETV Bharat / bharat

बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- अगर स्टिंग सही तो सोमवार तक सीबीआई करे गिरफ्तार - बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Delhi) और बीजेपी के बीच चल रही सियासी खींचतान के चलते माहौल इन दिनों गरमाया हुआ है. इस बीच गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमसीडी से जाते-जाते बीजेपी दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद करना चाहती है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या तीन कूड़े के पहाड़ (Three Garbage Mountains) है. इस समस्या को समाप्त करने की जगह बीजेपी दिल्ली में 16 और नए कूड़े के पहाड़ बनाने जा रही है.अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली के हर कोने में न सिर्फ कूड़े के पहाड़ होंगे, बल्कि दिल्ली नर्क बन जाएगी, जो आम आदमी पार्टी नहीं होने देगी.

सिसोदिया ने कहा कि अब तक दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ है. जहां पर कूड़े के मैनेजमेंट को लेकर एमसीडी के हाथ पांव फूले हुए हैं. इन तीनों पहाड़ों को खत्म करने के मद्देनजर जो समस्या सबके सामने है, उसका हल नहीं निकाला गया है. एमसीडी में अपने 17 साल के शासन काल में बीजेपी ने दिल्ली को न सिर्फ तीन कूड़े का पहाड़ ( Garbage Mountains In Delhi) दिए हैं, बल्कि यह तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली के सामने एक बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़ी है. इन कूड़े के पहाड़ों के आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की गंदी बदबू और तमाम अन्य समस्याओं से हर रोज जूझना पड़ रहा है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ों के पास रह रहे लोगों की जिंदगी नर्क जैसी हो गई है. यहां के लोगों को सांस की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. एमसीडी से बीजेपी जाते-जाते दिल्ली को 16 और कूड़े के पहाड़ देना चाह रही हैं. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली नर्क में तब्दील हो जाएगी. बीजेपी 16 नए लैंडफिल साइट बनाने में लगी हुई है. इसके लिए बकायदा स्थान भी चिंहित कर दिए गए हैं. जो बवाना, रानीखेड़ा और नरेला जैसे क्षेत्रों में स्थित है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली के हर क्षेत्र में सिर्फ कूड़े का पहाड़ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने जेपी नड्डा और पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल, जानें क्या है वो सवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने दिल्ली में हमें अपनी सेवा करने का मौका दिया. इसके बाद दिल्ली के स्कूल शिक्षा और तमाम व्यवस्थाएं बेहतर हुई और लोगों को 24 घंटे पीने का साफ पानी और बिजली मिल रही है. उसी तरह आप को दिल्ली में कूड़े के मैनेजमेंट करने की भी जिम्मेदारी दें, हम वादा करते कि इस जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाएंगे, बल्कि दिल्ली को इन कुड़े के पहाड़ों से मुक्त भी करेंगे.

ये भी पढ़ें : शराब घोटाले को लेकर भी सत्येंद्र जैन से ED करेगी पूछताछ

अमित अरोड़ा के स्टिंग वीडियो (sting video of Amit Chopra) पर जब अब मनीष सिसोदिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करें. वीडियो की सत्यता को परखे और अगर कुछ भी सच है तो मुझे अगले चार दिन में यानी सोमवार तक गिरफ्तार करें. पहले भी सीबीआई के द्वारा एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर न सिर्फ मेरे घर पर रेड की गई, बल्कि मेरे लॉकर को भी खंगाला गया था. कहीं पर भी कुछ भी नहीं मिला. अगर स्टिंग वीडियो में जरा सी भी सच्चाई है तो मुझे सोमवार तक सीबीआई गिरफ्तार करें और आगे की कार्रवाई करें. अगर सीबीआई के द्वारा मुझे सोमवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो यह स्पष्ट है कि पूरा षड्यंत्र प्रधानमंत्री के दफ्तर में रचा गया है.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या तीन कूड़े के पहाड़ (Three Garbage Mountains) है. इस समस्या को समाप्त करने की जगह बीजेपी दिल्ली में 16 और नए कूड़े के पहाड़ बनाने जा रही है.अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली के हर कोने में न सिर्फ कूड़े के पहाड़ होंगे, बल्कि दिल्ली नर्क बन जाएगी, जो आम आदमी पार्टी नहीं होने देगी.

सिसोदिया ने कहा कि अब तक दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ है. जहां पर कूड़े के मैनेजमेंट को लेकर एमसीडी के हाथ पांव फूले हुए हैं. इन तीनों पहाड़ों को खत्म करने के मद्देनजर जो समस्या सबके सामने है, उसका हल नहीं निकाला गया है. एमसीडी में अपने 17 साल के शासन काल में बीजेपी ने दिल्ली को न सिर्फ तीन कूड़े का पहाड़ ( Garbage Mountains In Delhi) दिए हैं, बल्कि यह तीनों कूड़े के पहाड़ दिल्ली के सामने एक बहुत बड़ी समस्या बनकर खड़ी है. इन कूड़े के पहाड़ों के आसपास रहने वाले लोगों को कूड़े की गंदी बदबू और तमाम अन्य समस्याओं से हर रोज जूझना पड़ रहा है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ों के पास रह रहे लोगों की जिंदगी नर्क जैसी हो गई है. यहां के लोगों को सांस की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है. एमसीडी से बीजेपी जाते-जाते दिल्ली को 16 और कूड़े के पहाड़ देना चाह रही हैं. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली नर्क में तब्दील हो जाएगी. बीजेपी 16 नए लैंडफिल साइट बनाने में लगी हुई है. इसके लिए बकायदा स्थान भी चिंहित कर दिए गए हैं. जो बवाना, रानीखेड़ा और नरेला जैसे क्षेत्रों में स्थित है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली के हर क्षेत्र में सिर्फ कूड़े का पहाड़ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने जेपी नड्डा और पीएम मोदी से पूछे तीन सवाल, जानें क्या है वो सवाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने दिल्ली में हमें अपनी सेवा करने का मौका दिया. इसके बाद दिल्ली के स्कूल शिक्षा और तमाम व्यवस्थाएं बेहतर हुई और लोगों को 24 घंटे पीने का साफ पानी और बिजली मिल रही है. उसी तरह आप को दिल्ली में कूड़े के मैनेजमेंट करने की भी जिम्मेदारी दें, हम वादा करते कि इस जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाएंगे, बल्कि दिल्ली को इन कुड़े के पहाड़ों से मुक्त भी करेंगे.

ये भी पढ़ें : शराब घोटाले को लेकर भी सत्येंद्र जैन से ED करेगी पूछताछ

अमित अरोड़ा के स्टिंग वीडियो (sting video of Amit Chopra) पर जब अब मनीष सिसोदिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करें. वीडियो की सत्यता को परखे और अगर कुछ भी सच है तो मुझे अगले चार दिन में यानी सोमवार तक गिरफ्तार करें. पहले भी सीबीआई के द्वारा एक्साइज पॉलिसी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर न सिर्फ मेरे घर पर रेड की गई, बल्कि मेरे लॉकर को भी खंगाला गया था. कहीं पर भी कुछ भी नहीं मिला. अगर स्टिंग वीडियो में जरा सी भी सच्चाई है तो मुझे सोमवार तक सीबीआई गिरफ्तार करें और आगे की कार्रवाई करें. अगर सीबीआई के द्वारा मुझे सोमवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो यह स्पष्ट है कि पूरा षड्यंत्र प्रधानमंत्री के दफ्तर में रचा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.