ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Election 2022: नतीजों से पहले जोड़तोड़ की राजनीति, जानें कौन सी पार्टी शामिल - पंजाब विधानसभा चुनाव

पंजाब विधानसभा चुनाव होने के बाद यह बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पंजाब में किसी भी पार्टी को क्लीयर मैंडेट मिलता नहीं दिखाई दे रहा. वहीं, पंजाब में जोड़तोड़ की राजनीति को लेकर लगातार खबरें भी सामने आने लगी हैं, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पंजाब कांग्रेस शामिल हैं.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:09 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार (10 मार्च) को होने वाला है. लेकिन उससे पहले पंजाब में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. जिसका जिक्र किसी और ने नहीं बल्कि पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावल ने लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट में किया है. दरअसल, जब से पंजाब कांग्रेस की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है, तब से कांग्रेस में क्लेश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने पार्टी विवादों को छिपाने की कोशिश करती आई है, लेकिन कई बार पार्टी में आपसी क्लेश के बारे में ट्वीट या पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं के जिक्र करने से सामने आता रहा. इस बीच कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और अजय माकन दोनों की राजस्थान में मौजूदगी का पता चला है.

सूत्रों की मानें तो अब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बातचीत कर राजस्थान के आधे दर्जन से ज्यादा होटलों को बुक करवा लिया है. यह बात भी सामने आई है कि चौधरी की राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के साथ इस मामले को लेकर चर्चा भी हुई है और गहलोत ने पंजाब के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान लाने पर पूरा सहयोग देने की बात भी कही है.

जोड़तोड़ की राजनीति

पंजाब विधानसभा चुनाव होने के बाद यह बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पंजाब में किसी भी पार्टी को क्लीयर मैंडेट मिलता नहीं दिखाई दे रहा. वहीं, पंजाब में जोड़तोड़ की राजनीति को लेकर लगातार खबरें भी सामने आने लगी हैं, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पंजाब कांग्रेस शामिल हैं.

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट

हालांकि, लोक कांग्रेस के प्रवक्ता ने जब कांग्रेस और आप पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है और खरीदफरोख्त से अपने उम्मीदवारों को दूर रखने के लिए पंजाब कांग्रेस राजस्थान के होटलों में उन्हें ठहरा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि शायद पंजाब कांग्रेस को अपने ही उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है. वह भी अपने उम्मीदवारों को दार्जिलिंग में छुट्टियां बिताने के लिए आमंत्रित कर रही हैं. यहां तक कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ भी बातचीत की जा रही है. ताकि अपने उम्मीदवारों को खरीदफरोख्त से दूर रखा जा सके.

राजस्थान का सच

पंजाब कांग्रेस में चल रहे क्लेश और पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल से पहले ही सियासी घमासान मच गया है. यहां तक कि राज्य में किसी की भी क्लियर कट सरकार न बनने के सियासी पंडित भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस बीच पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल ने ट्वीट कर सीधे तौर पर यह सवाल किया कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को राजस्थान क्यों भेज रही है.

प्रितपाल बलियावाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की हमारे साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि उनकी एक ट्वीट, जिसमें कांग्रेस के दो उम्मीदवार लखबीर सिंह लक्खा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गुरकीरत कोटली की तस्वीर सामने आई जो राजस्थान के सालासर धाम में नजर आए थे. हालांकि, इस ट्वीट को लेकर भी काफी चर्चा जोर पकड़ने लगा जिसपर किसी भी बड़े नेता का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया. वहीं, हरीश चौधरी बी राजस्थान में सीएम गहलोत से मुलाकात करने और होटलें बुक करवाने की बात भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अमित शाह और गजेंद्र शेखावत से मुलाकात

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री और पंजाब राजनीतिक मामलों के प्रभारी विजेंदर शेखावत के साथ मुलाकात हुई थी. जहां एग्जिट पोल्स से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में किसी को भी क्लीयर मैंडेट नहीं मिलेगा और हंग असेंबली (Hung Assembly) बनने के आसार हैं नजर आने लगे हैं. वहीं, नतीजा आने से पहले कैप्टन का भाजपा के बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कैप्टन ने यह बयान दिया है कि वह पंजाब चुनाव को लेकर नहीं बल्कि प्रदेश के मामलों को लेकर शाह से मिल रहे थे. उनकी चुनाव को लेकर अमित शाह से कोई बात नहीं हुई है.

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट

कैप्टन अमरिंदर की सिसवा फार्म पर पार्टी

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अपने सिसवां फार्म में पिछली रात पार्टी का आयोजन किया गया था. नतीजों से पहले इस पार्टी के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल ने इस पार्टी को लेकर भी एक ताजा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'रात को जो सिसवा आए थे वो कौन थे, रेड्डी फोर शॉक, 11 मार्च डे ऑफ..!' इस ट्वीट में कैप्टन को गाना गाते हुए देखा गया है. हालांकि, इस पार्टी में केवल पंजाब लोक कांग्रेस के नेता ही नहीं शामिल थे, या पंजाब कांग्रेस के नेता भी थे, इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

पंजाब कांग्रेस का स्पष्टीकरण

आम आदमी पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस के आरोपों को पंजाब कांग्रेस ने हास्यस्पद बताया है. पंजाब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप वैद्य ने कहा कि उनके आरोप हास्यजनक है. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल मेरे छोटे भाई समान हैं. आखिर, पंजाब कांग्रेस के नेता राजस्थान क्यों जाना चाहेंगे. राजस्थान जाने को लेकर न पार्टी की ओर से कोई सर्कुलेशन जारी हुआ और न ही हमारे उम्मीदवार राजस्थान में किसी होटल में एकत्रित हुए थे. उन्होंने कहा कि हां, कुछ उम्मीदवार वोटिंग खत्म होने के बाद रिलेक्स मूड में आए हैं. इस वजह से वे अपने परिवार के साथ धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं, जहां जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

जोड़तोड़ की राजनीति के बारे में लुधियाना कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता कुंवर हरप्रीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल अब विश्वसनीय नहीं रहा. वह अपनी क्रेडिबिलिटी खोता जा रहा है.

कुंवर हरप्रीत ने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस को किसी भी तरह की जोड़तोड़ की राजनीति की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किये गए कामों के आधार पर चुनाव लड़ा गया है. जोड़तोड़ की राजनीति भाजपा का काम है, जिसे गोवा और अन्य राज्यों में भी करने की उन्होंने कोशिश की थी. इसलिए वह अन्य पार्टियों को भी अपने जैसा ही मानते हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब जिसकी मशक्कत लगा लें, कोई फायदा नहीं होने वाला.

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार (10 मार्च) को होने वाला है. लेकिन उससे पहले पंजाब में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. जिसका जिक्र किसी और ने नहीं बल्कि पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावल ने लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट में किया है. दरअसल, जब से पंजाब कांग्रेस की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है, तब से कांग्रेस में क्लेश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने पार्टी विवादों को छिपाने की कोशिश करती आई है, लेकिन कई बार पार्टी में आपसी क्लेश के बारे में ट्वीट या पंजाब कांग्रेस के बड़े नेताओं के जिक्र करने से सामने आता रहा. इस बीच कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और अजय माकन दोनों की राजस्थान में मौजूदगी का पता चला है.

सूत्रों की मानें तो अब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बातचीत कर राजस्थान के आधे दर्जन से ज्यादा होटलों को बुक करवा लिया है. यह बात भी सामने आई है कि चौधरी की राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के साथ इस मामले को लेकर चर्चा भी हुई है और गहलोत ने पंजाब के कांग्रेस विधायकों को राजस्थान लाने पर पूरा सहयोग देने की बात भी कही है.

जोड़तोड़ की राजनीति

पंजाब विधानसभा चुनाव होने के बाद यह बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि पंजाब में किसी भी पार्टी को क्लीयर मैंडेट मिलता नहीं दिखाई दे रहा. वहीं, पंजाब में जोड़तोड़ की राजनीति को लेकर लगातार खबरें भी सामने आने लगी हैं, जिसमें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पंजाब कांग्रेस शामिल हैं.

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट

हालांकि, लोक कांग्रेस के प्रवक्ता ने जब कांग्रेस और आप पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि प्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है और खरीदफरोख्त से अपने उम्मीदवारों को दूर रखने के लिए पंजाब कांग्रेस राजस्थान के होटलों में उन्हें ठहरा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि शायद पंजाब कांग्रेस को अपने ही उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है. वह भी अपने उम्मीदवारों को दार्जिलिंग में छुट्टियां बिताने के लिए आमंत्रित कर रही हैं. यहां तक कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ भी बातचीत की जा रही है. ताकि अपने उम्मीदवारों को खरीदफरोख्त से दूर रखा जा सके.

राजस्थान का सच

पंजाब कांग्रेस में चल रहे क्लेश और पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल से पहले ही सियासी घमासान मच गया है. यहां तक कि राज्य में किसी की भी क्लियर कट सरकार न बनने के सियासी पंडित भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस बीच पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल ने ट्वीट कर सीधे तौर पर यह सवाल किया कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को राजस्थान क्यों भेज रही है.

प्रितपाल बलियावाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की हमारे साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि उनकी एक ट्वीट, जिसमें कांग्रेस के दो उम्मीदवार लखबीर सिंह लक्खा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गुरकीरत कोटली की तस्वीर सामने आई जो राजस्थान के सालासर धाम में नजर आए थे. हालांकि, इस ट्वीट को लेकर भी काफी चर्चा जोर पकड़ने लगा जिसपर किसी भी बड़े नेता का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया. वहीं, हरीश चौधरी बी राजस्थान में सीएम गहलोत से मुलाकात करने और होटलें बुक करवाने की बात भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अमित शाह और गजेंद्र शेखावत से मुलाकात

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री और पंजाब राजनीतिक मामलों के प्रभारी विजेंदर शेखावत के साथ मुलाकात हुई थी. जहां एग्जिट पोल्स से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब में किसी को भी क्लीयर मैंडेट नहीं मिलेगा और हंग असेंबली (Hung Assembly) बनने के आसार हैं नजर आने लगे हैं. वहीं, नतीजा आने से पहले कैप्टन का भाजपा के बड़े नेताओं से लगातार मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कैप्टन ने यह बयान दिया है कि वह पंजाब चुनाव को लेकर नहीं बल्कि प्रदेश के मामलों को लेकर शाह से मिल रहे थे. उनकी चुनाव को लेकर अमित शाह से कोई बात नहीं हुई है.

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता का ट्वीट

कैप्टन अमरिंदर की सिसवा फार्म पर पार्टी

कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अपने सिसवां फार्म में पिछली रात पार्टी का आयोजन किया गया था. नतीजों से पहले इस पार्टी के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल ने इस पार्टी को लेकर भी एक ताजा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'रात को जो सिसवा आए थे वो कौन थे, रेड्डी फोर शॉक, 11 मार्च डे ऑफ..!' इस ट्वीट में कैप्टन को गाना गाते हुए देखा गया है. हालांकि, इस पार्टी में केवल पंजाब लोक कांग्रेस के नेता ही नहीं शामिल थे, या पंजाब कांग्रेस के नेता भी थे, इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

पंजाब कांग्रेस का स्पष्टीकरण

आम आदमी पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस के आरोपों को पंजाब कांग्रेस ने हास्यस्पद बताया है. पंजाब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप वैद्य ने कहा कि उनके आरोप हास्यजनक है. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल बलियावाल मेरे छोटे भाई समान हैं. आखिर, पंजाब कांग्रेस के नेता राजस्थान क्यों जाना चाहेंगे. राजस्थान जाने को लेकर न पार्टी की ओर से कोई सर्कुलेशन जारी हुआ और न ही हमारे उम्मीदवार राजस्थान में किसी होटल में एकत्रित हुए थे. उन्होंने कहा कि हां, कुछ उम्मीदवार वोटिंग खत्म होने के बाद रिलेक्स मूड में आए हैं. इस वजह से वे अपने परिवार के साथ धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं, जहां जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

जोड़तोड़ की राजनीति के बारे में लुधियाना कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता कुंवर हरप्रीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल अब विश्वसनीय नहीं रहा. वह अपनी क्रेडिबिलिटी खोता जा रहा है.

कुंवर हरप्रीत ने यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस को किसी भी तरह की जोड़तोड़ की राजनीति की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किये गए कामों के आधार पर चुनाव लड़ा गया है. जोड़तोड़ की राजनीति भाजपा का काम है, जिसे गोवा और अन्य राज्यों में भी करने की उन्होंने कोशिश की थी. इसलिए वह अन्य पार्टियों को भी अपने जैसा ही मानते हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब जिसकी मशक्कत लगा लें, कोई फायदा नहीं होने वाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.