नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने दुबई से दिल्ली (man arrested at Indira Gandhi International Airport with pistol) पहुंचे एक यात्री के पास से एक पिस्टल और दो खाली मैगजीन बरामद की गई. व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए कस्टम ने हथियार जब्त कर हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल कमिश्नर कस्टम, शौकत अली नुर्वि ने बुधवार को पकड़े गए हवाई यात्री के बारे में बताया कि जेद्दाह से दुबई के रास्ते फ्लाइट नंबर FZ-451 से दिल्ली पहुंचे एक हवाई यात्री को उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एयर कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने जांच के लिए रोका.
पूछताछ के दौरान उसकी और उसके सामानों की तलाशी में कस्टम ने उसके चेक-इन लगेज से एक ऑटो टैक्टिकल मेटालिक पिस्टल और दो खाली मैगजीन बरामद की. इस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया और सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट से करीब 22 लाख रुपये का सोना बरामद