ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में दूसरे समुदाय की महिला के साथ यात्रा करने पर पुरुष की पिटाई

तेलंगाना में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां दूसरे समुदाय (another community) की महिला सहकर्मी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहे एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई की.

पुरुष की पिटाई
पुरुष की पिटाई
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:56 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले में दूसरे समुदाय (another community) की महिला सहकर्मी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना आठ सितंबर की है कि और कुछ लोगों द्वारा (महिला के समुदाय के लोगों द्वारा) वीडियो सोशल मैसेजिंग एप पर साझा किया गया जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति से बहस करते और पिटाई करते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुरुष और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला, दोनों ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं और नर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. घटना के समय वे दोपहिया वाहन पर सरकारी अस्पताल से अपने वेतन संबंधी सरकारी आदेश की प्रति लेने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया, हालांकि, एक विशेष समुदाय के छह लोगों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और उनकी समुदाय की महिला के साथ यात्रा करने पर आपत्ति जताते हुए पुरुष की पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को भी अपमानित किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरुष को अपने साथ नजदीक की बस्ती में ले गए लेकिन महिला द्वारा भाई को फोन करने और भाई की आरोपियों से हुई बातचीत के बाद पुरुष को जाने दिया गया.

अधिकारी ने को बताया, 'घटना के लिए जिम्मेदार छह लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो को पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो फरार चल रहे हैं.'

पढ़ें- तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में ड्रोन से होगी दवाओं की आपूर्ति : सिंधिया

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 25 से 30 साल के बीच है और 11 सितंबर को चोट पहुंचाने, अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाने, महिला की गरिमा को भंग करने सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले में दूसरे समुदाय (another community) की महिला सहकर्मी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर जा रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना आठ सितंबर की है कि और कुछ लोगों द्वारा (महिला के समुदाय के लोगों द्वारा) वीडियो सोशल मैसेजिंग एप पर साझा किया गया जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति से बहस करते और पिटाई करते दिख रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुरुष और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला, दोनों ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी हैं और नर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. घटना के समय वे दोपहिया वाहन पर सरकारी अस्पताल से अपने वेतन संबंधी सरकारी आदेश की प्रति लेने जा रहे थे.

पुलिस ने बताया, हालांकि, एक विशेष समुदाय के छह लोगों ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और उनकी समुदाय की महिला के साथ यात्रा करने पर आपत्ति जताते हुए पुरुष की पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को भी अपमानित किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरुष को अपने साथ नजदीक की बस्ती में ले गए लेकिन महिला द्वारा भाई को फोन करने और भाई की आरोपियों से हुई बातचीत के बाद पुरुष को जाने दिया गया.

अधिकारी ने को बताया, 'घटना के लिए जिम्मेदार छह लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो को पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो फरार चल रहे हैं.'

पढ़ें- तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में ड्रोन से होगी दवाओं की आपूर्ति : सिंधिया

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 25 से 30 साल के बीच है और 11 सितंबर को चोट पहुंचाने, अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाने, महिला की गरिमा को भंग करने सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.