Rajasthan : बीकानेर में गंभीर अवस्था में झुलसा हुआ मिला व्यापारी, अस्पताल में भर्ती...हालत गंभीर - ETV Bharat Rajasthan News
राजस्थान के बीकानेर में एक व्यक्ति गंभीर हालत में झुलसा हुआ मिला है. आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
Published : Oct 6, 2023, 10:52 PM IST
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक व्यापारी के जलने का मामला सामने आया है. गंगा शहर थाने की मोहतासराय क्षेत्र में बजरी के खनन क्षेत्र में व्यापारी गंभीर हालत में मिला. आसपास के लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार व्यापारी 80 फीसदी जल चुका है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
80 फीसदी जल चुका है व्यापारी : गंगा शहर थाना अधिकारी परमेश्वर का कहना है कि गंगाशहर के कुम्हारों के मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सोनी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. बयान के बाद ही घटना का पता चल पाएगा कि उसने खुदकुशी की कोशिश की है या दुर्घटनावश यह घटना हुई है. चिकित्सकों के अनुसार वो 80 फीसदी जल चुका है.
ये भी पढ़ें. Rajasthan : नागौर में ट्रेलर ने मारी कार को टक्कर, लॉक हुआ दरवाजा, जिंदा जला अधिवक्ता
पुलिस कर रही जांच : बताया जा रहा है कि सत्यनारायण सोनी अपनी दुकान से साढ़े 11 लाख की नकदी और सोने का सामान लेकर निकला था, जिसे किसी व्यापारी को देना था. इसके बाद वो मोहता सराय खनन एरिया के पास शुक्रवार शाम को गंभीर हालत में झुलसा हुआ मिला. हालांकि, सत्यनारायण सोनी के पास नकदी और सोने को लेकर अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची है. पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि नयाशहर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में सत्यनारायण काम करता है.