ETV Bharat / bharat

बेटे की बर्थडे पार्टी में प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स, गला काटकर की हत्या - lover slits throat of a girlfriend

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक शख्स ने बेटे की बर्थडे पार्टी में पहुंची प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे प्रेमिका की मौत हो गई. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शादीशुदा है, लेकिन वह एक महिला के साथ विवाहेतर संबंध में था.

प्रेमिका की हत्या
प्रेमिका की हत्या
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 1:46 PM IST

रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बीच-बचाव में आई मृतका की मां को भी हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा.

व्यक्ति ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या की

पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा निवासी किंकर उर्फ भोला मंडल का प्रेम प्रसंग निर्मला उर्फ नीमा से चल रहा था. जिससे उनका एक बेटा भी बताया जा रहा है. वहीं, नीमा को किंकर ने रुद्रपुर के मालिक कॉलोनी में किराए के मकान में रखा था, जबकि संजय नगर खेड़ा में वह अपनी पत्नी बबीता व बच्चे के साथ रहता है.

रविवार को आरोपी के घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था, तभी निर्मला लगभग सात बजे अपनी मां आनंदी देवी और बेटे के साथ घर पर आ धमकी. ऐसे में आरोपी और निर्मला के किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, इसी दौरान बीच-बचाव में आई मृतका की मां पर भी आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया.

घटना की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प पुलिस सहित तमाम अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी एकत्रित करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी किंकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार भाइयों की हत्या

इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. महिला के प्रेमी और कथित पति द्वारा उसकी हत्या की गई है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बीच-बचाव में आई मृतका की मां को भी हमला कर घायल कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा.

व्यक्ति ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या की

पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा निवासी किंकर उर्फ भोला मंडल का प्रेम प्रसंग निर्मला उर्फ नीमा से चल रहा था. जिससे उनका एक बेटा भी बताया जा रहा है. वहीं, नीमा को किंकर ने रुद्रपुर के मालिक कॉलोनी में किराए के मकान में रखा था, जबकि संजय नगर खेड़ा में वह अपनी पत्नी बबीता व बच्चे के साथ रहता है.

रविवार को आरोपी के घर पर जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था, तभी निर्मला लगभग सात बजे अपनी मां आनंदी देवी और बेटे के साथ घर पर आ धमकी. ऐसे में आरोपी और निर्मला के किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज प्रेमी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, इसी दौरान बीच-बचाव में आई मृतका की मां पर भी आरोपी ने हमला कर उसे घायल कर दिया.

घटना की सूचना पर ट्रांजिट कैम्प पुलिस सहित तमाम अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी एकत्रित करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी किंकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार भाइयों की हत्या

इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. महिला के प्रेमी और कथित पति द्वारा उसकी हत्या की गई है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.