ETV Bharat / bharat

पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी - चेन्नव रंगापुरे

कर्नाटक के बेलगावी चिक्कोडी निवासी एस व्यक्ति ने पत्नी की मौत के बाद अपनी दो बेटियों के साथ की खुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.

Man commits
Man commits
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:29 PM IST

चिक्कोडी/बेलगावी : बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के पोग्यथनट्टी गांव में व्यक्ति ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. उसने यह कदम पत्नी की मौत के बाद उठाया.

एक हफ्ते पहले ही चेन्नव रंगापुरे (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. पत्नी की मौत से आहत उसके पति कडप्पा रंगपुरे (47) ने आज अपनी दो बेटियों कीर्ति रंगापुरे (20) और स्पूर्ति रंगापुरे (18) के साथ आत्महत्या कर ली. ट

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सत्ताधारी गठबंधन में अनबन : शिवेसना का तंज- पड़ेंगे जूते, कांंग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब

उन्होंने अपनी बेटियों के साथ अपने घर पर फांसी लगा ली. चिक्कोडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है.

चिक्कोडी/बेलगावी : बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के पोग्यथनट्टी गांव में व्यक्ति ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. उसने यह कदम पत्नी की मौत के बाद उठाया.

एक हफ्ते पहले ही चेन्नव रंगापुरे (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. पत्नी की मौत से आहत उसके पति कडप्पा रंगपुरे (47) ने आज अपनी दो बेटियों कीर्ति रंगापुरे (20) और स्पूर्ति रंगापुरे (18) के साथ आत्महत्या कर ली. ट

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सत्ताधारी गठबंधन में अनबन : शिवेसना का तंज- पड़ेंगे जूते, कांंग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब

उन्होंने अपनी बेटियों के साथ अपने घर पर फांसी लगा ली. चिक्कोडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.