चिक्कोडी/बेलगावी : बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के पोग्यथनट्टी गांव में व्यक्ति ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली. उसने यह कदम पत्नी की मौत के बाद उठाया.
एक हफ्ते पहले ही चेन्नव रंगापुरे (40) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. पत्नी की मौत से आहत उसके पति कडप्पा रंगपुरे (47) ने आज अपनी दो बेटियों कीर्ति रंगापुरे (20) और स्पूर्ति रंगापुरे (18) के साथ आत्महत्या कर ली. ट
उन्होंने अपनी बेटियों के साथ अपने घर पर फांसी लगा ली. चिक्कोडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है.