जम्मू : जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक गांव में सोमवार को व्यक्ति ने दो बेटों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे डोडा शहर से करीब 85 किलोमीटर दूर स्थित गुल जोरा गांव में यह घटना हुई.
उन्होंने शुरुआती सूचना के आधार पर बताया कि सुनीत सिंह ने अपने घर में ही 18 वर्षीय चंद्रकांत और 15 वर्षीय कमलकांत की पहले गोली मारकर हत्या कर दी तथा फिर खुद भी जान दे दी.
पढ़ें- उधमपुर जिले में जंगल में लगी आग पर काबू करने के लिए तैनात किया गया IAF का विमान
इस घटना के पीछे के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हो सका है.
(पीटीआई-भाषा)