चंडीगढ़ः कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदतर हालत और सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा, उनकी मौतें हो रही हैं. यहां तक कि मरीज की मौत के बाद परिजनों को उनके शव ले जाने के लिए कोई साधन तक नहीं मिलता.
हाल ही में एक ऐसा ही हृदय विदारक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी मन विचलित हो उठेगा. यह वीडियो पंजाब के जालंधर जिले के रामनगर का है जहां कोरोना से एक ग्यारह साल की मासूम की मौत हो गई.
इस वाकये से इंसानित एक बार फिर शर्मशार होते दिखी, जहां कोरोना को लेकर डर के चलते कोई भी मृत मासूम के शव को कंधा देने आगे नहीं आया. इसके बाद बेबस पिता अपनी बेटी के शव को खुद कंधे पर रख श्मशान घाट तक ले गया. इस वीडियो में उसके पीछे एक बच्चा भी चलते नजर आ रहा है, जो बार-बार शव को संभालने में उनकी मदद करता दिख रहा है.
पढ़ेंः पंजाब के जगरांव में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.