ETV Bharat / bharat

ड्रोन के अवैध परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:40 PM IST

बडगाम पुलिस ने अवैध रूप से ड्रोन ले जाने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

man arrested for illegal transportation of drone
ड्रोन के अवैध परिवहन के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर : बडगाम पुलिस ने अवैध रूप से ड्रोन ले जाने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. श्रीनगर के चनापोरा इलाके के रहने वाले सैयद अलफर दानियाल बंगलौर से आ रहे थे. हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान उनके पास से एक ड्रोन बरामद किया गया. जब सुरक्षा अधिकारियों ने इसके कागजात अन्य जानकारी मांगी तो वह नहीं दिखा पाए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर अलफर को गिरफ्तार कर लिया.

  • J&K | Budgam Police arrest a person for illegal transportation of a drone. On Nov 17, a drone unit consigned to one Syed Alfar Daniyal, Srinagar was intercepted at Srinagar International airport. After the man failed to produce valid permission for the drone, he was arrested.

    — ANI (@ANI) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से बिना अनुमति के मानव रहित विमान (ड्रोन) को न उड़ाने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि अनुमति के बिना ड्रोन को न खरीद और इसका इस्तेमाल भी न करें.

ये भी पढ़ें - आतंकी साजिश नाकाम: कुलगाम में दो आईईडी बरामद

श्रीनगर : बडगाम पुलिस ने अवैध रूप से ड्रोन ले जाने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. श्रीनगर के चनापोरा इलाके के रहने वाले सैयद अलफर दानियाल बंगलौर से आ रहे थे. हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान उनके पास से एक ड्रोन बरामद किया गया. जब सुरक्षा अधिकारियों ने इसके कागजात अन्य जानकारी मांगी तो वह नहीं दिखा पाए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर अलफर को गिरफ्तार कर लिया.

  • J&K | Budgam Police arrest a person for illegal transportation of a drone. On Nov 17, a drone unit consigned to one Syed Alfar Daniyal, Srinagar was intercepted at Srinagar International airport. After the man failed to produce valid permission for the drone, he was arrested.

    — ANI (@ANI) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से बिना अनुमति के मानव रहित विमान (ड्रोन) को न उड़ाने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि अनुमति के बिना ड्रोन को न खरीद और इसका इस्तेमाल भी न करें.

ये भी पढ़ें - आतंकी साजिश नाकाम: कुलगाम में दो आईईडी बरामद

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.