कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में लगातार बढ़ते गैस के दामों को लेकर पैदल मार्च निकाला है. जिसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर निशाना साधा. कोरोना टीका लगवाने पर मिलने वाले प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर ममता ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश मोदी के नाम से जाना जाएगा.
उन्होंने कहा की मोदी सरकार लगातार गैस के दामों में इजाफा कर रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल को मोदी और शाह नहीं चाहिए. ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार की बात की जा रही है, लेकिन महिलाएं गुजरात से ज्यादा बंगाल में सुरक्षित हैं.
पूरा देश मोदी के नाम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'झूठ और अफवाह फैलाने के लिए' भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता राज्य में सभी 294 निर्वाचन क्षेत्रों में 'दीदी बनाम भाजपा' के मुकाबले का गवाह बनेंगे. कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर शामिल किए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब समूचा देश उन्हीं के नाम पर होगा.
मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?
पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का भरोसा जताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, सभी 294 सीटों पर मेरे और भाजपा के बीच मुकाबला है. उन्होंने कहा, वे (भाजपा नेता) केवल चुनाव के दौरान बंगाल आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे. वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं?
बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया. कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों में उनकी तस्वीरें लगायी गयीं. एक दिन आएगा जब समूचा देश उनके नाम पर होगा. महिलाएं पश्चिम बंगाल में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं, प्रधानमंत्री के इस दावे को खारिज करते हुए बनर्जी ने कहा, 'अगर ऐसी बात होती तो वे रात में आजादी से घूम नहीं पातीं.
गुजरात में अपराध
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'आदर्श राज्य' गुजरात समेत सभी भाजपा शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां मीडिया की खबरों के मुताबिक पिछले दो साल से हर दिन दुष्कर्म की चार घटनाएं और दो हत्याएं हो रही हैं.
पैदल मार्च में महिला उम्मीदवार
मध्य कोलकाता में कॉलेज स्कवायर इलाके में तृणमूल कांग्रेस की रैली शुरू हुई और यह करीब पांच किलोमीटर दूर दोर्नियां क्रॉसिंग पर खत्म हुई. पार्टी की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और माला रॉय भी मार्च में शामिल हुईं. रैली में पार्टी की अन्य महिला उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा, एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध
बता दें कि ममता ने इससे पहले रविवार को सिलीगुड़ी में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में मार्च निकाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए सिरे से मार्चा खोलते हुए ममता ने कहा कि राज्य में 'मतदाताओं को गुमराह करने के लिए वह झूठ का सहारा ले रहे हैं.'