कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की. इस दौरान ममता ने उन्हें नवंबर में राज्य व्यापार शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया. दरअसल, ममता दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं और बुधवार को वह मैड्रिड के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का दुबई एयरपोर्ट पर इंतजार कर रही थीं. इस दौरान एयरपोर्ट के लाउंज में ममता और विक्रमसिंघे एक दूसरे से अचानक टकरा गए.
एयरपोर्ट के लाउंज में दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट की बातचीत में उन्होंने एक-दूसरे से मिलने की खुशी जाहिर की. इतना ही नहीं, विक्रमसिंघे ने उन्हें हवाई अड्डे के लाउंज में देखकर 'कुछ विषय पर चर्चा' के लिए बुलाया. जहां विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी को श्रीलंका आने का निमंत्रण दिया, वहीं ममता ने भी उन्हें बंगाल में होने वाले ग्लोबल बिजनेस समिट का न्योता दिया.
ममता ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ विषय पर चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाया. मैं उनके अभिवादन से अभिभूत हूं और उन्हें कोलकाता में 'बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023' (बीजीबीएस) में आमंत्रित किया है." ममता ने यह भी कहा कि विक्रमसिंघे ने उन्हें श्रीलंका का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा, "श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मुझे उनके देश आने का हार्दिक निमंत्रण दिया. यह गहरे निहितार्थों वाली एक सुखद बातचीत थी."
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी मंगलवार शाम को दुबई पहुंचीं और आज सुबह विमान से स्पेन जाने के लिए वहां हवाई अड्डे पर थीं. उनके साथ पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के साथ सरकारी अधिकारियों के अलावा राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल भी यात्रा पर हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को होने वाला है. उम्मीद है कि बंगाल सीएम पेन्स ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर टेबस के साथ बैठक करेंगी.