नई दिल्ली : लोकसभा के 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की.
टीएमसी से सांसद व सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पर विपक्षी नेताओं से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल में चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. सीएम ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान कांग्रेस समेत कई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें - ममता से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर बोले, 'देश में परिवर्तन की जरूरत'
हालांकि बैठक के दौैरान प्रशांत किशोर के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उन्हें साउथ एवेन्यू से अपनी कार से बाहर निकलते हुए देखा गया. वहीं दूसरी ओर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की नेता कनिमोझी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात को एक अनौपचारिक मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी, इसमें गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई.