ETV Bharat / bharat

Mamata dares Centre: ममता बनर्जी ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र को चुनौती दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि चर्चा के जरिए इस समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालना जरूरी है.

Mamata Banerjee dares Centre on bringing peace to Manipur
ममता बनर्जी ने मणिपुर, पश्चिम बंगाल में शांति लाने के लिए केंद्र को चुनौती दी
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 9:20 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्र को चुनौती दी कि अगर वह मणिपुर में शांति बहाल करने में असमर्थ है तो इसे विपक्षी गठबंध I.N.D.I.A. को सौंप दें. पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को इस मुद्दे को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मणिपुर मुद्दे पर मांग करते हुए कहा, 'अगर वे मणिपुर में शांति बहाल नहीं कर सकते हैं, तो जिम्मेदारी हमें सौंप दें.

वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण चर्चा के जरिए समस्या का समाधान निकालना जरूरी है. हालांकि, ममता के भाषण के बीच में ही बीजेपी विधायकों ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मणिपुर को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी. सोमवार को ममता के भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया. स्पीकर बिमान बनर्जी के बार-बार अनुरोध के बावजूद बीजेपी विधायक अड़े रहे और सदन के अंदर हंगामा जारी रखा.

लगातार हो रहे हंगामे के कारण मुख्यमंत्री भी कई बार चुप रहीं. वहीं, बाद में उन्होंने गुस्से में आकर कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हम भौंकने वाली पार्टी नहीं हैं, हम टिड्डियों की पार्टी नहीं हैं, हम छिपकलियों की पार्टी नहीं हैं. हम मां-माटी-जनता की पार्टी हैं. हमने हर दिन बंगाल का बहुत अपमान सहा है.'

इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मणिपुर में अशांति को लेकर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मणिपुर के साथ पूरा देश आज हमारी ओर देख रहा है, जो काम कोई नहीं कर सकता, वह बंगाल कर सकता है. बीजेपी ने एकतरफा फर्जी खबरें फैलाई हैं. लोगों को बोलने की आजादी नहीं है. पूरा देश जल रहा है.'

ये भी पढ़ें- CM Mamata Slams BJP : सीएम ममता ने भाजपा से पूछा-कहां है आपका 'बेटी बचाओ' का नारा

बात यहीं खत्म नहीं हुई, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया. "जब आप नहीं कर सकते, तो अपने मुंह पर ल्यूकोप्लास्ट लगा लें. 160 लोग मर गए हैं, वीडियो देखकर पूरा देश शर्मिंदा है. यह बीजेपी द्वारा बनाया गया फर्जी वीडियो नहीं है. हम मणिपुर के लिए शर्मिंदा हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को ऐसा करना चाहिए. तुरंत बयान दें. अपना मुंह खोलें...प्रधानमंत्री बार-बार विदेश जा सकते हैं. वह वहां भाषण दे सकते हैं लेकिन मणिपुर नहीं जा सकते.' केंद्र सरकार और बीजेपी पर तंज कसने में ममता बनर्जी अपने शब्दों से पीछे नहीं रहीं.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीए के नेतृत्व वाले केंद्र को चुनौती दी कि अगर वह मणिपुर में शांति बहाल करने में असमर्थ है तो इसे विपक्षी गठबंध I.N.D.I.A. को सौंप दें. पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को इस मुद्दे को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मणिपुर मुद्दे पर मांग करते हुए कहा, 'अगर वे मणिपुर में शांति बहाल नहीं कर सकते हैं, तो जिम्मेदारी हमें सौंप दें.

वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण चर्चा के जरिए समस्या का समाधान निकालना जरूरी है. हालांकि, ममता के भाषण के बीच में ही बीजेपी विधायकों ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मणिपुर को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी. सोमवार को ममता के भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया. स्पीकर बिमान बनर्जी के बार-बार अनुरोध के बावजूद बीजेपी विधायक अड़े रहे और सदन के अंदर हंगामा जारी रखा.

लगातार हो रहे हंगामे के कारण मुख्यमंत्री भी कई बार चुप रहीं. वहीं, बाद में उन्होंने गुस्से में आकर कई मुद्दों पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हम भौंकने वाली पार्टी नहीं हैं, हम टिड्डियों की पार्टी नहीं हैं, हम छिपकलियों की पार्टी नहीं हैं. हम मां-माटी-जनता की पार्टी हैं. हमने हर दिन बंगाल का बहुत अपमान सहा है.'

इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मणिपुर में अशांति को लेकर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मणिपुर के साथ पूरा देश आज हमारी ओर देख रहा है, जो काम कोई नहीं कर सकता, वह बंगाल कर सकता है. बीजेपी ने एकतरफा फर्जी खबरें फैलाई हैं. लोगों को बोलने की आजादी नहीं है. पूरा देश जल रहा है.'

ये भी पढ़ें- CM Mamata Slams BJP : सीएम ममता ने भाजपा से पूछा-कहां है आपका 'बेटी बचाओ' का नारा

बात यहीं खत्म नहीं हुई, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया. "जब आप नहीं कर सकते, तो अपने मुंह पर ल्यूकोप्लास्ट लगा लें. 160 लोग मर गए हैं, वीडियो देखकर पूरा देश शर्मिंदा है. यह बीजेपी द्वारा बनाया गया फर्जी वीडियो नहीं है. हम मणिपुर के लिए शर्मिंदा हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को ऐसा करना चाहिए. तुरंत बयान दें. अपना मुंह खोलें...प्रधानमंत्री बार-बार विदेश जा सकते हैं. वह वहां भाषण दे सकते हैं लेकिन मणिपुर नहीं जा सकते.' केंद्र सरकार और बीजेपी पर तंज कसने में ममता बनर्जी अपने शब्दों से पीछे नहीं रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.