ETV Bharat / bharat

Congress Plenery Second Day Session भाजपा को हराने समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत की. सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि देश इस समय काफी मुश्किल दौर में है. ऐसे समय में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और देश को अंधेरे से निकालकर उजाले की तरफ ले गए. सोनिया गांधी ने भी कहा कि देश के लिए काफी चुनौती भरा समय है. हम सबकी देश और पार्टी के लिए विशेष जिम्मेदारी है.

congress plenery second day session
कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 2:12 PM IST

कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन

रायपुर: कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर किया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेस के बड़े लीडर्स उपस्थित रहे. आज राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बारे में चर्चा की जा रही है. उसपर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा की जाएगी.

भारत मुश्किल दौर में: सभा को संबोधित करने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "सभी देशवासी को सेवा, संघर्ष औऱ बलिदान का नारा दिया. देश को सेवा संघर्ष और बलिदान की जरूरत है. भारत कठिन दौर से गुजर रहा है. भाजपा मर्यादाओं को तोड़ रही है. देश के युवाओं का भविष्य अंधेरा में धकेला जा रहा है. महंगाई ने कमर तोड़ दी है. नोटबंदी औऱ जीएसटी से छोटे उद्योग बंद हो गए. नफरत ने देश का सामाजिक माहौल बिगाड़ दिया है.

Raipur Congress Plenery Session LIVE updates देश की दशा और दिशा दोनों परिवर्तन को ओर: मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''कांग्रेस भारत को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों का डीएनए गरीब विरोधी है, क्योंकि वे उन पर हमला कर रहे हैं. हमारा प्रयास लोगों के वोटों से सरकार को बदलना है, न कि मनी बैग या ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग से मदद के माध्यम से. कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जो देश को स्थिर सरकार दे सकती है. हम एक बार फिर भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार हैं."

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ईडी के छापे मारे. लेकिन हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड़कर उनका मुकाबला किया. रोते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा. लड़कर जीतना है."

Congress Plenary Session 2nd Day कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन, आज सोनिया गांधी का भाषण

  • This is particularly a challenging time for the country, as PM Modi & the BJP have relentlessly captured every single institution. It ruthlessly silences any voice of opposition.

    Each one of us has special responsibility towards the party & the country.

    : Smt Sonia Gandhi Ji pic.twitter.com/Hi2nAt85xP

    — Congress (@INCIndia) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि '' यह विशेष रूप से कांग्रेस, देश के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. पीएम मोदी और बीजेपी ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. भाजपा नफरत की आग में घी डाल रही है. इसने अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों को निशाना बनाया. हमें भाजपा शासन से सख्ती से निपटना चाहिए, लोगों तक पहुंचना चाहिए और स्पष्टता के साथ अपना संदेश देना चाहिए.

Ghulam Nabi Azad Defamatory suit: गुलाम नबी ने जयराम को भेजा ₹ 2 करोड़ के मानहानि का नोटिस

कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन

रायपुर: कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन के सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराकर किया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेस के बड़े लीडर्स उपस्थित रहे. आज राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बारे में चर्चा की जा रही है. उसपर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा की जाएगी.

भारत मुश्किल दौर में: सभा को संबोधित करने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "सभी देशवासी को सेवा, संघर्ष औऱ बलिदान का नारा दिया. देश को सेवा संघर्ष और बलिदान की जरूरत है. भारत कठिन दौर से गुजर रहा है. भाजपा मर्यादाओं को तोड़ रही है. देश के युवाओं का भविष्य अंधेरा में धकेला जा रहा है. महंगाई ने कमर तोड़ दी है. नोटबंदी औऱ जीएसटी से छोटे उद्योग बंद हो गए. नफरत ने देश का सामाजिक माहौल बिगाड़ दिया है.

Raipur Congress Plenery Session LIVE updates देश की दशा और दिशा दोनों परिवर्तन को ओर: मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''कांग्रेस भारत को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों का डीएनए गरीब विरोधी है, क्योंकि वे उन पर हमला कर रहे हैं. हमारा प्रयास लोगों के वोटों से सरकार को बदलना है, न कि मनी बैग या ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग से मदद के माध्यम से. कांग्रेस एकमात्र पार्टी है, जो देश को स्थिर सरकार दे सकती है. हम एक बार फिर भाजपा को हराने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने और कुर्बानी देने तैयार हैं."

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ईडी के छापे मारे. लेकिन हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लड़कर उनका मुकाबला किया. रोते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा. लड़कर जीतना है."

Congress Plenary Session 2nd Day कांग्रेस महाधिवेशन का दूसरा दिन, आज सोनिया गांधी का भाषण

  • This is particularly a challenging time for the country, as PM Modi & the BJP have relentlessly captured every single institution. It ruthlessly silences any voice of opposition.

    Each one of us has special responsibility towards the party & the country.

    : Smt Sonia Gandhi Ji pic.twitter.com/Hi2nAt85xP

    — Congress (@INCIndia) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि '' यह विशेष रूप से कांग्रेस, देश के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. पीएम मोदी और बीजेपी ने हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. भाजपा नफरत की आग में घी डाल रही है. इसने अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों को निशाना बनाया. हमें भाजपा शासन से सख्ती से निपटना चाहिए, लोगों तक पहुंचना चाहिए और स्पष्टता के साथ अपना संदेश देना चाहिए.

Ghulam Nabi Azad Defamatory suit: गुलाम नबी ने जयराम को भेजा ₹ 2 करोड़ के मानहानि का नोटिस

Last Updated : Feb 25, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.