तिरुवनंतपुरम : राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में अपने विरोधियों को डराने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रही है. असम में भाजपा प्रत्याशी की कार में ईवीएम मिली. मोदी और शाह चुनाव हार रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा केंद्र सरकार और केरल सरकार मछुआरों को परेशान कर रही है. एलडीएफ के लिए वोट बीजेपी को वोट देने के बराबर है, क्योंकि सीपीएम राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का विरोध नहीं कर सकती.
पढ़ें : बीमा संशोधन विधेयक में कई खामियां, स्थाई समिति के पास भेजे सरकार : खड़गे
उन्होंने कहा कि भारत में केवल कांग्रेस भाजपा की विचारधारा का विरोध कर सकती है. उन्होंने कहा कि मोदी की रणनीति गरीबों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की है.