नई दिल्ली : बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट के कमांडेंट मेजर जनरल वासु वर्धन के पोस्टिंग/ट्रांसफर के बारे में मीडिया द्वारा समाचार प्रकाशित करने पर सेना ने स्पष्ट किया है कि पोस्टिंग आदेश सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के अंर्तगत भारतीय सेना के मानव संसाधन प्रबंधन योजना का हिस्सा है.
सेना ने कहा है कि वर्तमान कमांडेंट ने 18 महीने से अधिक का कार्यकाल पूरा कर लिया है और अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. वहीं उनके बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी, ब्रिगेडियर संदीप थरेजा को मेजर जनरल के पद पर पदोन्नति पर तैनात किया जाना है.
इसके अलावा जबकि अस्पताल में अभी कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है. ऐसे मे दो वरिष्ठ अधिकारियों की एक जगह पर स्थापना सभी के हित में नहीं होगी.
पढ़ें - पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर को 20 मई तक गिरफ्तार नहीं करेंगे : महाराष्ट्र सरकार
वहीं मेजर जनरल एसके सिंह की बेस अस्पताल के कमांडेंट के रूप में नियुक्ति इसलिए भी की गई है, जिससे इस चुनौतीपूर्ण समय में कोविड मरीजों की देखरेख में कोई दिक्कत न हो. सिंह सेना के चिकित्सा विंग के अफसर हैं. साथ ही सेना ने कहा है कि इसके अलावा, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि वर्तमान कमांडेंट एक उच्च दबाव वाले पद को संभाल रहे हैं, साथ ही वे व्यक्तिगत रूप से एक वर्ष से अधिक समय से अस्पताल के प्रशासन की देखरेख के अलावा कोविड रोगियों का इलाज कर रहे हैं.
इसके अलावा मेजर जनरल को हाल ही में व्यक्तिगत शोक से गुजरना पड़ा. ऐसे में दूसरे तरह के अलग कार्य से उनको तनाव खत्म करने के साथ योजना बनाने में मदद मिलेगी जो मानव संसाधन प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण पहलू भी है.