ETV Bharat / bharat

बिहार: नवादा शराब कांड का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

नवादा में जहरीली शराब से हुई 15 लाेगों की मौत मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपित अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि वही पूरी घटना के लिए जिम्‍मेदार है. उससे पूछताछ की जा रही है.

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 1:49 PM IST

poisonous liquor in Nawada
शराब कांड का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार

नवादा : बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में शराब कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना के बाद से जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अरविंद यादव फरार चल रहा था. बताया जाता है कि अरविंद यादव नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नवादा शराबकांड में अधिकारियों पर गिरी गाज

बता दें कि बिहार के नवादा में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत की बात जिला प्रशसन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद अब अधिकारियों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इस मामले में चौकीदार के बाद थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है और निलंबित कर दिया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है.

नवादा में जहरीली शराब से मौत का मामला

होली के बाद कुछ ही दिनों में नवादा के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि, प्रशासन ने अब तक 15 मौत को स्वीकार किया है. प्रारंभ में जिला प्रशासन इन मौतों को शराब के कारण मानने से इनकार करता रहा. बाद में जब पटना के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नवादा पहुंची, तब प्रशासन ने प्रथम दृष्टया 15 लोगों की जहरीली शराब से मौत की बात को स्वीकार किया है.

जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन

इस बीच, विशेष जांच दल और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. सूत्रों का दावा है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, परत दर परत पूरा मामला सामने आ रहा है. अभी तक चौकीदार और दो अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन कई गुनाहगार अभी भी शेष बताए जा रहे हैं, जिनपर गाज गिरनी तय है.

शराब कांड पर क्या बोले नीतीश?

नवादा शराब कांड पर सीएम नीतीश ने कहा था कि, 'ये जो कुछ भी हो रहा है, इसके बारे में हमारे वरीय पदाधिकारी गण से हमने पूछा था और अभी सभी जांच कर रहे हैं. एक-एक बात की जानकारी ली जाएगी. वहीं, जो जरूरी कार्रवाई है, वो की जाएगी.'

नवादा : बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में शराब कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना के बाद से जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अरविंद यादव फरार चल रहा था. बताया जाता है कि अरविंद यादव नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गांव का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नवादा शराबकांड में अधिकारियों पर गिरी गाज

बता दें कि बिहार के नवादा में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत की बात जिला प्रशसन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद अब अधिकारियों पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. इस मामले में चौकीदार के बाद थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है और निलंबित कर दिया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है.

नवादा में जहरीली शराब से मौत का मामला

होली के बाद कुछ ही दिनों में नवादा के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हालांकि, प्रशासन ने अब तक 15 मौत को स्वीकार किया है. प्रारंभ में जिला प्रशासन इन मौतों को शराब के कारण मानने से इनकार करता रहा. बाद में जब पटना के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नवादा पहुंची, तब प्रशासन ने प्रथम दृष्टया 15 लोगों की जहरीली शराब से मौत की बात को स्वीकार किया है.

जांच के लिए SIT और मेडिकल टीम का गठन

इस बीच, विशेष जांच दल और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. सूत्रों का दावा है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, परत दर परत पूरा मामला सामने आ रहा है. अभी तक चौकीदार और दो अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन कई गुनाहगार अभी भी शेष बताए जा रहे हैं, जिनपर गाज गिरनी तय है.

शराब कांड पर क्या बोले नीतीश?

नवादा शराब कांड पर सीएम नीतीश ने कहा था कि, 'ये जो कुछ भी हो रहा है, इसके बारे में हमारे वरीय पदाधिकारी गण से हमने पूछा था और अभी सभी जांच कर रहे हैं. एक-एक बात की जानकारी ली जाएगी. वहीं, जो जरूरी कार्रवाई है, वो की जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.