रांची : कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के कई जिलों समेत रांची में भी देखने को मिल रहा है. क्या आम-क्या खास, हर कोई इससे प्रभावित है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके चलते 20 अप्रैल को उन्हें रांची के बरियातू स्थित पल्स अस्पताल में एडमिट किया गया था. मंगलवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
पढ़ें- जयपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना मरीजों की मौत
चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा था. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें रिलीज कर दिया गया. अस्पताल संचालक सह चिकित्सक अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए कहा, 70 -80 वर्ष के बुजुर्ग जब इस महामारी से उभर सकते हैं तो युवा भी हौसला रखें और चिकित्सकों द्वारा जो सलाह दी जा रही है, उन्हें वह मानें तो कोरोना को हराना उतना मुश्किल नहीं होगा.
महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता लगातार चिकित्सकों के परामर्श लेने के साथ ही सकारात्मक तरीके से अस्पताल में इलाज करवा रहे थे और उनका रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.