भिवंडी: ठाणे के भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा इलाके में आधी रात को एक दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है. बताया जाता है कि इमारत 40 साल से अधिक पुरानी थी.
भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा धोबी झील के साहिल होटल इलाके में 'अब्दुल बारी जनाब' नामक बिल्डिंग 40 साल से ज्यादा पुरानी है. यह इमारत खतरनाक इमारतों की श्रेणी में है. इमारत के भूतल पर एक करघा कारखाना है और ऊपरी दो मंजिलें आवासीय हैं. आधी रात के करीब इस इमारत के पीछे का स्लैब अचानक ढह गया.
इस हादसे में पहली मंजिल पर मौजूद परिवार मलबे में दब गया. घायलों को रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर भिवंडी फायर ब्रिगेड के साथ ठाणे से टीडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची. इसके बाद बचाव दल ने स्थानीय नागरिकों की मदद से मलबे में दबे कुल सात निवासियों को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- पहली बारिश में डूबी मुंबई: 4 मंजिला इमारत जमींदोज, 11 की मौत
प्रारंभ में समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण, मलबे के नीचे से निकाले गए घायल निवासियों को रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया. इमारत का मलबा हटाने का काम तेजी से किया गया. अग्निशमन अधिकारी सुधाकर पवार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त इमारत घनी आबादी वाले इलाके में होने के कारण राहत कार्य में बाधा आई. इमारत का मलबा हटाने का काम सुबह चक चला. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत है.