नई दिल्ली : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, "मैं राकांपा का अध्यक्ष हूं." बैठक में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और राजग से हाथ मिलाने वाले नौ अन्य को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दी गई. यहां मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी नेता पीसी चाको ने कहा कि बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गये. अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर भी पवार ने कहा कि 'सच्चाई सामने आ जाएगी.' चाको ने कहा कि संगठन पवार के साथ है.
उन्होंने कहा, "एनसीपी वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले नौ लोगों को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते हैं." चाको ने कहा, "हमारा संगठन अभी भी बरकरार है और हम शरद पवार के साथ हैं." उन्होंने यह भी कहा कि हर तीन साल में एनसीपी चुनाव कराती है और लोग नियमित रूप से चुने जाते हैं.
-
#WATCH | I am the president of NCP, says Sharad Pawar, in Delhi. pic.twitter.com/v8uVuKkOxs
— ANI (@ANI) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | I am the president of NCP, says Sharad Pawar, in Delhi. pic.twitter.com/v8uVuKkOxs
— ANI (@ANI) July 6, 2023#WATCH | I am the president of NCP, says Sharad Pawar, in Delhi. pic.twitter.com/v8uVuKkOxs
— ANI (@ANI) July 6, 2023
कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ रुख शामिल है. इसने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की जिसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है. बता दें कि अजित पवार और उनके आठ सहयोगी 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए. जहां पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनमें से कई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं.
-
Now, whatever we need to say, we will say it before the Election Commission of India: NCP President Sharad Pawar pic.twitter.com/bOd9Nywks0
— ANI (@ANI) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Now, whatever we need to say, we will say it before the Election Commission of India: NCP President Sharad Pawar pic.twitter.com/bOd9Nywks0
— ANI (@ANI) July 6, 2023Now, whatever we need to say, we will say it before the Election Commission of India: NCP President Sharad Pawar pic.twitter.com/bOd9Nywks0
— ANI (@ANI) July 6, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली में आज शरद पवार के आवास पर एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाज व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पवार के दिल्ली रवाना होने से पहले यहां उनके समर्थन में पोस्टर लगे देखे गए हैं. आवास के बाहर पवार के पोस्टर लगे नजर आए, जिसमें लिखा है, 'सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.' इस बीच बैठक पर भतीजे अजित पवार ने बयान दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बैठक को गैरकानूनी बताया है.
(अतिरिक्त इनपुट-पीटीआई)