ETV Bharat / bharat

NCP Meeting In Delhi : कार्यकारिणी बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, 'मैं राकांपा का अध्यक्ष हूं'

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:26 PM IST

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है. उनके आवास पर बैठक के लिए कार्यकर्ता मौजूद हैं. बैठक में पार्टी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा चल रही है. बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गए, जिसमें नौ नेताओं को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी भी शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, "मैं राकांपा का अध्यक्ष हूं." बैठक में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और राजग से हाथ मिलाने वाले नौ अन्य को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दी गई. यहां मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी नेता पीसी चाको ने कहा कि बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गये. अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर भी पवार ने कहा कि 'सच्चाई सामने आ जाएगी.' चाको ने कहा कि संगठन पवार के साथ है.

उन्होंने कहा, "एनसीपी वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले नौ लोगों को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते हैं." चाको ने कहा, "हमारा संगठन अभी भी बरकरार है और हम शरद पवार के साथ हैं." उन्होंने यह भी कहा कि हर तीन साल में एनसीपी चुनाव कराती है और लोग नियमित रूप से चुने जाते हैं.

कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ रुख शामिल है. इसने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की जिसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है. बता दें कि अजित पवार और उनके आठ सहयोगी 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए. जहां पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनमें से कई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं.

पढ़ें : Maharashtra Political crisis : दिल्ली में एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक जारी, शरद पवार के आवास में मौजूद कार्यकर्ता

गौरतलब है कि दिल्ली में आज शरद पवार के आवास पर एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाज व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पवार के दिल्ली रवाना होने से पहले यहां उनके समर्थन में पोस्टर लगे देखे गए हैं. आवास के बाहर पवार के पोस्टर लगे नजर आए, जिसमें लिखा है, 'सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.' इस बीच बैठक पर भतीजे अजित पवार ने बयान दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बैठक को गैरकानूनी बताया है.

(अतिरिक्त इनपुट-पीटीआई)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, "मैं राकांपा का अध्यक्ष हूं." बैठक में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और राजग से हाथ मिलाने वाले नौ अन्य को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दी गई. यहां मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी नेता पीसी चाको ने कहा कि बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गये. अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर भी पवार ने कहा कि 'सच्चाई सामने आ जाएगी.' चाको ने कहा कि संगठन पवार के साथ है.

उन्होंने कहा, "एनसीपी वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले नौ लोगों को निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते हैं." चाको ने कहा, "हमारा संगठन अभी भी बरकरार है और हम शरद पवार के साथ हैं." उन्होंने यह भी कहा कि हर तीन साल में एनसीपी चुनाव कराती है और लोग नियमित रूप से चुने जाते हैं.

कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ रुख शामिल है. इसने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की जिसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है. बता दें कि अजित पवार और उनके आठ सहयोगी 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए. जहां पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उनमें से कई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं.

पढ़ें : Maharashtra Political crisis : दिल्ली में एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक जारी, शरद पवार के आवास में मौजूद कार्यकर्ता

गौरतलब है कि दिल्ली में आज शरद पवार के आवास पर एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक हुई, जिसमें शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाज व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. पवार के दिल्ली रवाना होने से पहले यहां उनके समर्थन में पोस्टर लगे देखे गए हैं. आवास के बाहर पवार के पोस्टर लगे नजर आए, जिसमें लिखा है, 'सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.' इस बीच बैठक पर भतीजे अजित पवार ने बयान दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बैठक को गैरकानूनी बताया है.

(अतिरिक्त इनपुट-पीटीआई)

Last Updated : Jul 6, 2023, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.