पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के बीजेपी सांसद गिरीश बापट का आज पुणे के दीनानाथ अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज दीनानाथ अस्पताल में ही चल रहा था. जानकारी के अनुसार बापट ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनका बेटा, पत्नी, बहू और पोता-पोती हैं. सांसद गिरीश बापट पिछले कुछ महीनों से सांस की बीमारी से पीड़ित थे और पुणे के दीनानाथ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी बिगड़ती हालत के कारण पिछले कुछ महीनों से उनका डायलिसिस भी चल रहा था. हाल ही में हुए कसबा उपचुनाव में गिरीश बापट को ऑक्सीजन के सहारे चुनाव प्रचार करते और वोटिंग करते हुए देखा गया. दो दिन पहले बापट की तबीयत बिगड़ने पर फिर से दीनानाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
गिरीश बापट की मृत्यू की जानकारी देते और दुख व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी पुणे शहर अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा कि आज का दिन बहुत ही बुरा दिन है और आज बहुत ही दुखद घटना घटी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पुणे से सांसद गिरीश बापट का आज निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ साल से बीमारी से लड़ रहे थे.
पढ़ें: Rahul on Savarkar : सावरकर पर बयान, महाराष्ट्र में घमासान
उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा. पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे. साथ ही राज्य के विभिन्न दलों के नेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.