चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंटी भांगडिया के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला चंद्रपुर जिले के कांग्रेस महासचिव के भाई से विवाद को लेकर सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिला महासचिव के भाई व उनकी पत्नी पर चंद्रपुर में मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में संबंधित पीड़ित महिला ने तहरीर दी है.
पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी है कि पीड़िता और उसका पति साईनाथ बुटके चिमूर में रहते हैं. साईनाथ बुटके के बड़े भाई गजानन बुटके कांग्रेस चंद्रपुर जिले के महासचिव हैं. 11 मार्च को बीजेपी विधायक बंटी भंगडिया अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बुटके के घर के बाहर आए थे. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने बुटके के साथ गाली-गलौच की और जबरन उसके घर में घुस गए और साईनाथ की पिटाई कर उसे बाहर ले आए.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपने पति की पिटाई का विरोध किया तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई और मारपीट की गई. आरोप लगाया गया है कि बंटी भांगड़िया के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के साथ ही साईनाथ और उसके दो छोटे बच्चों को भी पीटा. कांग्रेस जिला महासचिव गजानन बुटके उसी समय घर पहुंचे और भांगडिया को रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोप है कि गजानन बुटके को भी पीटा गया, इसका जिक्र शिकायत में किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर भांगडिया समेत उसके 15 से 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.